
IOCL Vacancy 2024 : IOCL यानी Indian Oil Corporation Limited युवाओं के लिए शानदार मौका लेकर आई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिशिप (Apprenticeship) के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 नवंबर 2024 तय की गई है। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी ली जा सकती है। IOCL Recruitment 2024
इस Diploma Apprenticeship के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा Non Engineer पद कम लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के होगा। चयन सीधे अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन होने पर उन्हें एक साल कंपनी के साथ काम करना होगा। इस एक साल में उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान वेतन के तौर पर 10500 से 11500 रूपये महीने Stipend भी दिया जाएगा।
इस भर्ती के माध्यम से इन विभागों में भर्ती की जाएगी। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रोनिक्स, सिविल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन। सारे विभागों में 20-20 पदों पर भर्ती होगी।
यह खबर भी पढ़ें:-कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रम्प, दोनों में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?
Published on:
06 Nov 2024 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
