
JEE Advanced Admit Card 2021
JEE Advanced Admit Card 2021 : जेईई एडवांस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology, IIT Kharagpur) खड़गपुर 25 सितंबर को सुबह 10 बजे आधिकारिक पोर्टल पर jeeadv.ac.in पर प्रवेश पत्र जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने IIT एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण कराया है, वे JEE एडवांस्ड उम्मीदवार वेबसाइट cportal.jeeadv.ac.in पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
निर्देशों को ध्यान से पढ़ें :—
उम्मीदवार ध्यान दें कि, जेईई एडवांस 2021 एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हॉल टिकट में परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का और दिशा-निर्देश शामिल होगा। दिशा-निर्देशों के अनुसार ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। वहीं अभ्यर्थी जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा केंद्रों पर ले जाना अनिवार्य है।
3 अक्टूबर होने जा रही है परीक्षा:—
JEE एडवांस परीक्षा 3 अक्टूबर को कोविड महामारी के बीच आयोजित की जा रही है, इसलिए एडमिट कार्ड में JEE मेन परीक्षा की तरह सेफ्टी गाइडलाइन्स भी होंगी परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करना होगा।
यह भी पढ़ें:— DSSSB Answer Key 2021 : DSSSB ने जारी की विभिन्न पदों की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड करें JEE एडवांस एडमिट कार्ड 2021:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
— नोटिस सेक्शन में पहले लिंक (एडमिट कार्ड) पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
— सबमिट पर क्लिक करें और अपना JEE एडवांस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
Published on:
23 Sept 2021 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
