
JEE Main Exam 2020
JEE Main Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से छह जनवरी से शुरू होने वाली Joint Entrance Examination (JEE) Mains Exam के लिए देश भर में 4600 जैमर लगाए जाएंगे। ये जैमर एक दिन में होने वाली दो अलग-अलग परीक्षाओं के लिए होंगे। नौ जनवरी तक चलने वाली यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पारियों में होगी।
इस बार अधिक संख्या में बैठेंगे छात्र
NTA के अधिकारियों के अनुसार, प्रति परीक्षा 4600 जैमर लगाया जाना तय किया है। गत वर्ष 3700 जैमर प्रतिदिन के हिसाब से लगाए गए थे। परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए इस बार इनमें बढ़ोतरी की गई है। वहीं राज्य में इस बार 29 हजार 067 छात्राओं सहित 93 हजार 482 छात्र परीक्षा देंगे। पिछले वर्ष जनवरी परीक्षा के लिए 94 हजार 111 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 27 हजार 529 छात्राएं शामिल थीं। NTA ने परीक्षा की निगरानी के लिए दिल्ली में भी सेंटर बनाया है जहां कैमरा और जैमर से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए एजेंसी ने दिल्ली में विशेष टीम का गठन भी किया है।
जैमर के साथ कैमरे भी बढ़े
जानकारी के अनुसार, इस बार परीक्षा केन्द्रों पर देशभर में दो हजार कैमरे बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष जनवरी परीक्षा के लिए प्रति शिफ्ट 7500 कैमरे लगाए गए थे। इस बार 9500 कैमरे प्रति शिफ्ट लगाए जाएंगे। इसके अलावा इस बार केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 570 की गई है। हालांकि टेस्ट सिटीज पहल 258 थी जो अब 231 ही रह गई है। वहीं देशभर में 600 ऑब्जर्वर और 30 सिटी कॉर्डिनेटर शामिल रहेंगे।
ये रहेगा ड्रेस कोड
कुछ अभ्यर्थियों का इस बार दूसरी परीक्षा यानि आर्किटेक्चर और बीप्लान का टेस्ट सेंटर बदल सकता है। हालांकि शहर नहीं बदला जाएगा, लेकिन एक ही शहर में दूसरे सेंटर जाने की मशक्कत करनी पड़ सकती है। अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा। परीक्षार्थी सर्दियों के हिसाब से स्वेटर आदि पहनकर आ सकते हैं।
Published on:
31 Dec 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
