
JEE Main Result 2025
JEE Main Result: National Testing Agency(NTA) ने JEE मेन 2025 सेशन 1 के परिणाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन "JEE Main result" सर्च करने पर एक लिंक "JEE(Main)-2025 Session-1 Result Live!" शीर्षक के साथ दिखाई देता है, लेकिन उस पर क्लिक करने पर ‘500 इंटरनल सर्वर एरर’ दिखता है। जिससे उम्मीदवार रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। JEE Main सेशन 1 का रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।
NTA द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी होने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को एजेंसी ने JEE Main सेशन 1, पेपर 1 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। फाइनल आंसर की में किए गए संशोधन के तहत, अलग-अलग शिफ्ट के 12 सवालों को हटा दिया गया है। NTA के नियमों के मुताबिक, हटाए गए प्रश्नों के पूरे अंक सभी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे।
रिजल्ट के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर “Session 1 Scorecard Download” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अपना लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें।
जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।
रिजल्ट देखें और द्वोणलोड के ऑप्शन से रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
Published on:
11 Feb 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
