17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main Result 2025: क्या JEE Main सेशन 1 का रिजल्ट आ गया है? जानें लेटेस्ट अपडेट

JEE Main Result: NTA द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी होने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को एजेंसी ने JEE Main सेशन 1, पेपर 1 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Feb 11, 2025

JEE Main Result 2025

JEE Main Result 2025

JEE Main Result: National Testing Agency(NTA) ने JEE मेन 2025 सेशन 1 के परिणाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन "JEE Main result" सर्च करने पर एक लिंक "JEE(Main)-2025 Session-1 Result Live!" शीर्षक के साथ दिखाई देता है, लेकिन उस पर क्लिक करने पर ‘500 इंटरनल सर्वर एरर’ दिखता है। जिससे उम्मीदवार रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। JEE Main सेशन 1 का रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।

यह खबर पढ़ें:-JEE Main Final Answer Key Out: जेईई मेन आंसर की जारी, इतने सवाल किये गए ड्राप

JEE Main Result 2025: इस तारीख तक जारी हो सकता है रिजल्ट


NTA द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी होने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को एजेंसी ने JEE Main सेशन 1, पेपर 1 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। फाइनल आंसर की में किए गए संशोधन के तहत, अलग-अलग शिफ्ट के 12 सवालों को हटा दिया गया है। NTA के नियमों के मुताबिक, हटाए गए प्रश्नों के पूरे अंक सभी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे।

यह खबर पढ़ें:-JEE Main Result 2025: इस लिंक पर जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे देख सकते हैं परिणाम, इस साल इतनी हो सकती है कट-ऑफ

JEE Main Result 2025: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट?


रिजल्ट के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर “Session 1 Scorecard Download” के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद अपना लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें।

जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।

रिजल्ट देखें और द्वोणलोड के ऑप्शन से रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

यह खबर पढ़ें:-Ranveer Allahbadia या Samay Raina दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा, क्यों हो रहे हैं ये दोनों वायरल?


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग