
National Testing Agency
National Testing Agency (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 Final Answer Key 10 फरवरी को जारी कर दी है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही JEE Main Result भी जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। एजेंसी के मुताबिक रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी किया जा सकता है। JEE Main 2025 का पहला सत्र 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया गया था।
रिजल्ट के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर "Session 1 Scorecard Download" के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अपना लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें।
जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।
रिजल्ट देखें और द्वोणलोड के ऑप्शन से रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
रिजल्ट के कट-ऑफ की बात करें तो इस साल, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 91-95 के बीच रहने का अनुमान है। वहीं OBC-NCL श्रेणी के लिए यह 77-83 रह सकता है। SC के लिए 58-65, और ST के लिए 44-50 के बीच हो सकती है। पिछले साल की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए एडवांस्ड परीक्षा की कट-ऑफ 2023 में 93.23, 2022 में 90.77 और 2021 में 87.9 रही थी।
10 फरवरी को JEE Main Session 1 का फाइनल आंसर की जारी कर दिया गया था। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इसी फाइनल आंसर की के आधार पर ही जेईई मेन 2025 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पपहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली थी। Answer Key की बात करें तो इस साल परीक्षा से जुड़े 12 सवाल ड्रॉप किए गए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि परीक्षा के आसान स्तर के कारण कटऑफ में बढ़ोतरी हो सकती है।
Published on:
11 Feb 2025 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
