21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job Tips For Freshers: फ्रेशर्स के लिए जॉब टिप्स, ऑफर लेटर Accept करने से पहले चेक कर लें ये बातें

Freshers Guide Before Job: पहली जॉब का ऑफर लेटर किसी भी फ्रेशर के लिए काफी बड़ी बात होती है। लेकिन, कई बार जल्दबाजी में कुछ जरूरी बातें नजरअंदाज हो जाती हैं। ऐसे में आपको इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Sep 11, 2025

Job tips for freshers, What to check in offer letter, Freshers guide before accepting job, Offer letter checklist, Job offer acceptance tips,

जॉब। (Image Source: Chatgpt)

Fresher Career Advice: कॉलेज खत्म होते ही जब पहली जॉब का ऑफर आता है, तो खुशी के साथ-साथ नई जिम्मेदारियां भी आती है। ऐसे में आपको थोड़ा कन्फ्यूजन भी हो सकता है। अक्सर ऑफर लेटर स्वीकार करते समय छोटी-मोटी भूल-चूक हो जाती है। कई बार हड़बड़ाहट में तो कई बार खुशी में लोग ऑफर लेटर को ठीक से चेक करना भूल जाते हैं। लेकिन, एक छोटी गलती के चक्कर में बाद में बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसे में ऑफर लेटर आने पर क्या करें? कैसे चेक करें कि सब कुछ सही है? चलिए जानते हैं।

ऑफर लेटर Accept करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें (Keep These Things In Mind )

जॉब रोल और प्रोफाइल (Job Role and Profile)

ऑफर लेटर में सबसे पहले चेक करें कि क्या जो काम बताया गया था, वही प्रोफाइल ऑफर लेटर में है। इसके अलावा अपनी डेजिग्नेशन और काम का विवरण चेक करें।

सैलरी ब्रेकअप (CTC Details)

  • CTC और In-hand salary का फर्क क्लियर करें
  • HRA, PF, ग्रेच्युटी, बोनस आदि को ध्यान से पढ़ें
  • वर्किंग ऑवर्स और शिफ्ट टाइमिंग

शिफ्ट और वीकऑफ (Shift and Week Off)

  • वीकेंड ऑफ मिलेगा या नहीं
  • लोकेशन और वर्क फ्रॉम होम
  • ऑफिस की लोकेशन और ट्रैवल टाइम
  • क्या रिमोट वर्क या हाइब्रिड का ऑप्शन है

नोटिस पीरियड (Notice Period)

  • ऑफर लेटर में नोटिस पीरियड कितना है
  • ज्यादा दिनों का नोटिस पीरियड फ्यूचर जॉब्स में दिक्कत दे सकता है

बेनीफिट्स और हेल्थ इंश्योरेंस (Benefits and Health Insurance)

  • कंपनी कौन-कौन से बेनीफिट्स दे रही है
  • मेडिकल, इंश्योरेंस, लीव पॉलिसी, आदि अच्छे से चेक करें

ऑफर एक्सेप्ट कैसे करें? (How To Accept Offer)

  • अगर सब कुछ ठीक है, तो मेल या पोर्टल पर "I accept the offer" लिखकर रिप्लाई करें
  • एक PDF या मेल कॉपी अपने पास रखें