
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को नौकरी देगी IBM
Jobs: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा बलों की संख्या में इजाफा कर रही है। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि अब तक बिहार सरकार ने 9 लाख लोगों को नौकरी दी है और 24 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस साल के अंत तक 12 लाख सरकारी नौकरियां और 34 लाख रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल ने यह भी बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया है। वर्तमान में बिहार में 12 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जबकि 14 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं। राज्यपाल ने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ पहल का जिक्र करते हुए कहा कि यह राज्य को उद्योग और निवेश का केंद्र बनाने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
अपने वक्तव्य में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 12 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं। साथ ही राज्य में 14 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जा रहे हैं। इन 14 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में केंद्र सरकार की सहायता ली जा रही है। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को 5,400 बेड वाला अस्पताल बनाया जा रहा है। साथ ही पांच अन्य मेडिकल कॉलेजों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।
Published on:
27 Jan 2025 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
