JoSAA Counselling 2025 Important Documents: जेईई एडवांस 2025 ने परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। वहीं IIT, NIT व अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए फीस जमा करने और ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 18 जून 2025 है। ऐसे में आइए देखते हैं जोसा काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स को कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे-
जोसा काउंसलिंग के तहत IIT, NIT आदि संस्थान में दाखिले के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग के वक्त नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स जमा करना जरूरी है-
जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू हो गया है। पहले सीट आवंटन का रिजल्ट 14 जून को जारी किया गया। वहीं 18 जून को इसके फीस जमा करने और ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि है। दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 जून 2025 को जारी की गई थी। मॉक सीट अलॉटमेंट 2 लिस्ट 10 जून, 2025, 5 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर जारी की गई थी। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 जून 2025 को जारी किया जाएगा। वहीं तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 जून 2025 को, चौथे राउंड का 4 जुलाई को, पांचवें राउंड का 10 जुलाई को और अंतिम यानी छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट 16 जुलाई को जारी किया जाएगा।
जोसा काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIIT व GFTI सहित 127 कॉलेजों में दाखिला मिलता है। देश के 23 IIT की कुल 18160 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वॉइंट काउंसलिंग जारी है। जोसा काउंसलिंग के जरिए कॉलेजों की कुल 62,853 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। इनमें 23 IIT की 18160 सीटें, 32 NIT की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं।
Published on:
18 Jun 2025 01:06 pm