14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JoSAA Counselling 2025 Result: जोसा 2025 काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें

JoSAA Counselling 2025 Result: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने आज 14 जून को JoSAA राउंड 1 सीट आवंटन के परिणाम की घोषणा की है। इस काउंसलिंग के जरिए 18,160 IIT सीट्स भरे जाएंगे।

JoSAA Counselling 2025: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने आज 14 जून को JoSAA राउंड 1 सीट आवंटन के परिणाम की घोषणा की है। इस काउंसलिंग के जरिए 18,160 IIT सीट्स भरे जाएंगे। वहीं इसी के साथ 62 हजार से अधिक इंजीनियरिंग सीटें भरी जाएंगी। राउंड 1 के लिए JoSAA सीट आवंटन का परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।

जेईई एडवांस और जेईई मेन वालों को मिलेगा दाखिला

जोसा काउंसलिंग का ये रिजल्ट जेईई एडवांस और जेईई मेन के योग्य कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है। जोसा काउंसलिंग के तहत उम्मीदवारों को उनके अवसरों के आधार पर वरीयता क्रम में बदलाव करने की अनुमति देने के लिए JoSAA मॉक अलॉटमेंट पहले जारी किया जाता है। उम्मीदवारों को उनके अवसरों के आधार पर वरीयता क्रम में बदलाव करने की अनुमति देने के लिए JoSAA मॉक अलॉटमेंट पहले जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें- MBBS करने के लिए NEET UG में चाहिए इतने अंक, देखें कैटेगरी वाइज कटऑफ

23 IIT और 31 NIT में मिलेगा दाखिला

जोसा काउंसलिंग के जरिए 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), IIEST शिबपुर, 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और 47 अन्य-सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (अन्य GFTI) सहित कुल 128 इंजीनियरिंग कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलेगा।

जोसा काउंसलिंग महत्वपूर्ण तिथियां (JoSAA Counselling Important Dates) 

  • सीट आवंटन- 14 जून 2025 (सुबह 10:00 बजे तक) 
  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग -फीस का भुगतान और डॉक्यूमेंट अपलोड - 18 जून 2025 (शाम 5 बजे तक) 
  • लास्ट डेट फीस का भुगतान (राउंड 1)- 18 जून 2025
  • भुगतान की अंतिम तिथि से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान- 19 जून 2025 (शाम 5 बजे तक) 
  • किसी भी पूछताछ का उत्तर देने का अंतिम दिन- 20 जून 2025 (शाम 5 बजे तक)

यह भी पढ़ें- Success Story: पिकअप ड्राइवर की बेटी बनी SDM, रिजल्ट आने पर फूट-फूटकर रोए पिता, जानिए ज्योति रानी की सक्सेस स्टोरी

ऐसे चेक करें जोसा रिजल्ट (JoSAA 2025 Seat Allotment Result Steps To Download) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर जाएं 
  • ‘राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट’ पर क्लिक करें 
  • सभी जरूरी केड्रेंशियल्स डालें 
  • सीट अलॉटमेंट लिस्ट देखें और डाउनलोड करें