
MBMC Vacancy(Image-Freepik)
युवाओं के लिए नौकरी का एक और बढ़िया अवसर सामने आया है। महाराष्ट्र के मीरा भाईंदर नगर निगम (MBMC) ने 358 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट mbmc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर निर्धारित की गई है। जो भी युवा इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वे डिटेल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
इस भर्ती के माध्यम से जूनियर इंजीनियर, फायरमैन, क्लर्क टाइपिस्ट, ड्राइवर ऑपरेटर, असिस्टेंट फायर स्टेशन ऑफिसर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, प्रोग्रामर, अकाउंटेंट और लाइब्रेरियन जैसे पदों को भरा जाना है। कुल 358 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
योग्यता के अनुसार पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक मानदंड तय किए गए हैं। जूनियर इंजीनियर के लिए बीई या बीटेक की डिग्री आवश्यक है, जबकि क्लर्क टाइपिस्ट पद के लिए किसी भी विषय में स्नातक के साथ मराठी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है। फायरमैन के लिए 10वीं पास होना चाहिए और फायरमैन ट्रेनिंग का प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। ड्राइवर ऑपरेटर के उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ फायरमैन ट्रेनिंग, भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट फायर स्टेशन ऑफिसर के लिए स्नातक डिग्री के साथ नागपुर स्थित NFSC का सब ऑफिस कोर्स अनिवार्य है। इस भर्ती से संबंधित और अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है।
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा पर आधारित होगी। टेक्निकल और सामान्य पदों के लिए 200 अंकों की परीक्षा होगी, फायर सर्विस के लिए 100 अंकों का टेस्ट लिया जाएगा। क्लर्क और शिक्षक पदों के लिए भी 200 अंकों का एग्जाम होगा, जबकि फायरमैन, ड्राइवर और ऑपरेटर पदों के लिए 100 अंकों का शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया जाएगा।
सैलरी की बात करें तो पद के अनुसार 19,900 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक तय किया गया है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये, आरक्षित वर्ग और अनाथ उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये है, जबकि भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को mbmc.gov.in पर जाकर Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Published on:
26 Aug 2025 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
