scriptऑनलाइन पढ़ाई की गाइडलाइन जारी, कम होंगी बच्चों की क्लासेज | MHRD released new guidelines for online classes in school | Patrika News

ऑनलाइन पढ़ाई की गाइडलाइन जारी, कम होंगी बच्चों की क्लासेज

locationजयपुरPublished: Jul 15, 2020 07:40:30 am

बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करने की कोशिश, अधिकतम 4 क्लास ही ले सकेंगे स्कूल्स

education news in hindi, education, cbse, MHRD, NCERT, online class, govt school

education news in hindi, education, cbse, MHRD, NCERT, online class, govt school

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान बच्चों के स्क्रीन के सामने गुजारे जाने वाले समय को सीमित रखने पर दिया है।

गाइडलाइन के अनुसार प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की अवधि 30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। कक्षा 1 से 8 तक के लिए मंत्रालय ने 45 मिनट तक की दो ऑनलाइन कक्षाओं की सिफारिश की है, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के लिए 30-45 मिनट की अवधि की चार कक्षाओं की सिफारिश की गई है।

स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं की नियमितता को लेकर अभिभावकों द्वारा उठाई गई चिंताओं के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। कोरोना महामारी के बाद बच्चे ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। इस दौरान बच्चे स्क्रीन में ज्यादा समय लगा रहे हैं। ऐसे में मांग थी कि क्लास टीचिंग से ऑनलाइन शिक्षण के लिए एक शिफ्ट जरूरी है। लॉकडाउन के बाद से करीब चार महीनों से देशभर से स्कूल बंद होने के बाद से वे ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। अभिभावकों की चिंता को देखते हुए सरकार ने अब प्रगति नामक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

24 करोड़ से अधिक बच्चे होंगे प्रभावित
कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के देश के 24 करोड़ से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं। नई गाइडलाइन जारी करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए स्कूलों को अब तक पढ़ाने और सीखने के तरीके को फिर से तैयार करना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो