
MPESB Recruitment 2024
MPESB Vacancy 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड यानी MPESB ने युवाओं के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसमें नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, रेडियोथेरेपी तकनीशियन जैसे कई पद शामिल हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती आवेदन करना चाहते हैं और जरुरी योग्यता रखते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी तय की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 जा रही है। आवेदन करने के लिए और नोटिफिकेशन देखने के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
MPESB की इस भर्ती के माध्यम से 1170 पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें कई पद शामिल हैं। सबसे ज्यादा लेबोरेटर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट के 634 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, मेल नर्स के 82 पद, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/ रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के 127 पद, लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड 2, डायलिसिस अटेंडेंट, ओटी अटेंडेंट, डार्क रूम अटेंडेंट, लैब सहायक, डार्क रूम सहायक, ओटी सहायक, ड्रेसर, तकनीकी सहायक के 197 पद शामिल हैं। इसके अलावा और भी कई पद हैं। जिसके लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है।
इस भर्ती के लिए परीक्षा की बात करें तो परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 को तय किया गया है। पूरे मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले इस भर्ती के लिए 881 पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन अब इसके पदों में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब कुल 1170 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इसके लिए परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट मेज करवाया जाएगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस के रूप में देनी होगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। MPESB Recruitment 2024
Published on:
30 Dec 2024 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
