8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

NCERT SYLLABUS: अब 11वीं के स्टूडेंट्स पढ़ेगें पीरियोडिक टेबल, NCERT ने दी ये जानकारी

NCERT के सिलेबस से लगातार चैप्टर्स हटाए जाने के फैसले का विरोध लगातार हो रहा है। इसमें ताजा मामला पीरियोडिक टेबल हटाए जाने का है। इससे पहले एनसीईआरटी ने 12वीं क्लास की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से एक अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ को हटा दिया है।

2 min read
Google source verification
ncert_a.jpg

NCERT SYLLABUS UPDATE

NCERT SYLLABUS: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के सिलेबस से लगातार चैप्टर्स हटाए जाने के फैसले का विरोध लगातार हो रहा है। इसमें ताजा मामला पीरियोडिक टेबल हटाए जाने का है। चैप्टर हटाए जाने के फैसले का करते हुए लोगो की ओर से लगातार ये प्रतिक्रया मिल रही है की अगर 10th की बुक्स से पीरियोडिक टेबल हटा दी जायेगी तो स्टूडेंट्स साइंस की पढ़ाई को कैसे समझेंगे। लेकिन अब 10th के बजाए 11वीं के स्टूडेंट्स इसकी पढ़ाई करेंगे। क्लास 10 की पाठ्य पुस्तकों से पीरियोडिक टेबल को हटाने पर व्यापक आलोचना के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है। इससे पहले एनसीईआरटी ने 12वीं क्लास की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से एक अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ को हटा दिया है।

एनसीईआरटी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोविड-19 महामारी के दौरान स्टूडेंट्स का बोज काम करने के लिए ये फैसला लेना पड़ा। 11वीं और 12वीं क्लास में विज्ञान पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए पीरियोडिक टेबल फुल डिटेल्स में पढ़ाया जायेगा। क्लास 9th में तत्वों, प्रतीकों, यौगिक निर्माण, परमाणुओं और अणुओं जैसी मौलिक अवधारणाओं को शामिल किया गया है। वहीं क्लास 10वीं बुक्स में रासायनिक प्रतिक्रियाओं, अम्ल, क्षार, लवण, धातु, गैर-धातु और कार्बन सहित विषयों को शामिल किया गया है। परिषद ने कहा कि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद बुक्स में संशोधन किया गया है।

यह भी पढ़ें- RBSE Result 10th 2023: एजुकेशन का गढ़ माने जाने वाला कोटा जिला 10th रिजल्ट में सबसे पीछे


इससे पहले ‘खालिस्तान’ और ‘शिख राष्ट्र’ का जिक्र हटाया

एनसीईआरटी ने 12वीं क्लास की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से एक अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ को हटा दिया है। एसजीपीसी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि एनसीईआरटी ने अपनी 12वीं क्लास की राजनीति विज्ञान की किताब में सिखों के बारे में ऐतिहासिक विवरण को गलत तरीके से पेश किया है। सिख निकाय की आपत्ति आनंदपुर साहिब संकल्प के उल्लेख पर 'स्वतंत्रता के बाद से भारत में राजनीति' पर है।

यह भी पढ़ें- डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए UGC ने जारी किये नए नियम, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात