
NCERT Syllabus
NCERT Syllabus: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने क्लास 12वीं का इतिहास विषय का पाठ्यक्रम बदल दिया है। इसके तहत कई चैप्टर सिलेबस से हटा दिए गए हैं, जिनमे मुख्य रूप से मुगल साम्राज्य यानी मुग़ल काल से जुड़े अध्याय शामिल हैं। यानी अब छात्र मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पढ़ेंगे। इस सिलेबस के मुताबिक अब सभी बोर्ड जहां एनसीईआरटी की किताबें चलती हैं, वे इस नये नियम को फॉलो करेंगे। इसके अलावा यूपी बोर्ड और सीबीएसई 12वीं की ‘हिंदी आरोह भाग-2’ से फिराक गोरखपुरी की गजल और ‘अंतरा भाग दो’ से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की ‘गीत गाने दो मुझे’ को हटा दिया गया है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) के बदलाव एकेडमिक सेशन 2023-24 से लागू होगा। इसके अलावा एनसीईआरटी ने 'किंग्स एंड क्रॉनिकल्स; मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी)' इतिहास की किताब 'थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II' से हटा दिए हैं।
NCERT सिलेबस में मुख्य रूप से कई बड़े बदलाव किये हैं
इससे पहले, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) कक्षा 6 से 12 की पाठ्यपुस्तकों से कई अध्याय को हटा दिया था। इसके परिणाम स्वरूप एनसीईआरटी पाठ्यक्रम का पालन करने वाले अन्य राज्य बोर्डों सहित सभी बोर्डों के पाठ्यक्रम में बदलाव होंगे। संशोधित पाठ्यक्रम 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए लागू किया जाएगा। एनसीईआरटी ने कक्षा 10वीं और 11वीं के पाठ्यक्रम में भी संशोधन किया है। 11वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक 'थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री' से 'सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स', 'संस्कृतियों का टकराव' और 'द इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन' जैसे चैप्टर हटा दिए गए हैं। 'लोकतंत्र और विविधता', 'लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन', और 'लोकतंत्र की चुनौतियां' कक्षा 10 की 'लोकतांत्रिक राजनीति-द्वितीय' पाठ्यपुस्तक से हटा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस तरह करना होगा आवेदन
कब से होगा बदला हुआ पाठ्यक्रम लागू ?
सभी बोर्ड जहां एनसीईआरटी की किताबें चलती हैं, वे इस नये नियम को फॉलो करेंगे। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) पाठ्यक्रम का पालन करने वाले सभी बोर्डों के पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। संशोधित पाठ्यक्रम 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए लागू किया जाएगा। एनसीईआरटी ने गुणवत्ता परक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए हैं। माना जा रहा है की एनसीईआरटी का ये सिलेबस बदलाव नए और आधुनिक समय की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया गया है।
Published on:
03 Apr 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
