
NEET PG 2025 City Intimation Slip Released (Image-Freepik)
NEET PG 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आ गया है। National Board of Examination in Medical Sciences(NBEMS) ने परीक्षा से जुड़ी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप( NEET PG 2025 City Intimation Slip) जारी कर दी है। यह स्लिप उम्मीदवारों को उनके निर्धारित परीक्षा शहर की जानकारी देती है, जिससे वे पूर्व में यात्रा की योजना बना सकें।
NBEMS द्वारा जारी नोटिफिकेशन सूचना के अनुसार, सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को उनकी एग्जाम सिटी स्लिप उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी गई है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना ईमेल तुरंत चेक करें और परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करें। यह स्लिप केवल शहर की जानकारी देती है, परीक्षा केंद्र का पूरा डिटेल्स एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, NEET PG 2025 का एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “NEET PG” लिंक पर क्लिक करें।
फिर “Admit Card” के सक्रिय लिंक को चुनें।
लॉग इन करने के लिए आवश्यक डिटेल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड भरें।
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट भी किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन केवल एक दिन, 3 अगस्त 2025 को एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
Published on:
22 Jul 2025 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
