
NEET UG Admit Card Details:नीट यूजी परीक्षा4 मई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इस पर दी सभी जानकारी की जांच कर लें।
अगर इनमें से कोई जानकारी या तो गलत दी गई हो या नहीं दी गई हो तो ऐसी स्थिति में NTA से संपर्क करें
ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, neet.nta.nic.in, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा। परीक्षा 4 मई को है। इस परीक्षा के जरिए मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।
नीट यूजी 2025 एग्जाम का आयोजन 4 मई को दो बजे से लेकर 5 बजे तक होगा। ये परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी। NEET UG Exam 2025 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। साथ ही इस बार हर परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी भी की जाएगी। यह पहली बार होने जा रहा है। नीट परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दिए गए हैं। वहीं अब एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।
Published on:
30 Apr 2025 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
