9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाम से लेकर रोल नंबर तक…NEET UG Admit Card पर दर्ज होंगी ये जानकारी, प्रिंटआउट निकालने से पहले कर लें जांच

NEET UG Admit Card Details: नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। छात्र एडमिट कार्ड पर दी सभी जानकारी की जांच कर लें-

2 min read
Google source verification
NEET UG Admit Card

NEET UG Admit Card Details:नीट यूजी परीक्षा4 मई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इस पर दी सभी जानकारी की जांच कर लें।

एडमिट कार्ड पर लिखी होंगी ये डिटेल्स (NEET UG Admit Card Details)

  • उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि
  • रोल नंबर
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
  • परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश
  • रिपोर्टिंग टाइम और प्रवेश से जुड़े नियम

अगर इनमें से कोई जानकारी या तो गलत दी गई हो या नहीं दी गई हो तो ऐसी स्थिति में NTA से संपर्क करें

यह भी पढ़ें- टॉपर Shakti Dubey से आगे निकली बिहार की ये बेटी, UPSC में हासिल किए इतने मार्क्स, IIMC से ली है पत्रकारिता की डिग्री

कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (NEET UG 2025 Admit Card Download)

ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, neet.nta.nic.in, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा। परीक्षा 4 मई को है। इस परीक्षा के जरिए मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मेडिकल के लिए बेस्ट हैं ये कॉलेज, एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट | Medical College

सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा (NEET UG Exam Mode)

नीट यूजी 2025 एग्जाम का आयोजन 4 मई को दो बजे से लेकर 5 बजे तक होगा। ये परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी। NEET UG Exam 2025 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। साथ ही इस बार हर परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी भी की जाएगी। यह पहली बार होने जा रहा है। नीट परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दिए गए हैं। वहीं अब एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।