
NEET UG Counselling 2024: मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिवाइज रिजल्ट जारी किया गया। वहीं अब MBBS प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए काउंसलिंग की बारी है।मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी हो गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 अगस्त से शुरू हो सकता है। अभी सिर्फ चार राउंड की काउंसलिंग की जानकारी दी गई है। एमसीसी ने 30 अक्टूबर तक का शेड्यूल जारी किया है। काउंसलिंग की सभी तारीख संभावित है, इसलिए समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपडेट लेते रहें।
नोटिस जारी कर एमसीसी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए नीट यूजा काउंसलिंग (NEET UG Counselling) 14 अगस्त से शुरू हो सकती है। हालांकि, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अगस्त महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है।
नीट यूजी काउंसलिंग चार राउंड में होगी। पहले और दूसरे राउंड के बाद राउंड 3 होगा, जिसे मॉप-अप राउंड भी कहा जाता है। वहीं चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड के रूप में होगा। इसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो उन खाली सीटों को भरने के लिए और राउंड आयोजित कराए जा सकते हैं।
Published on:
30 Jul 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
