
nta neet 2021 application form
NTA NEET 2021: कोरोना महामारी को देखते हुए भले ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली पीजी कोर्सेस के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दिया गया हो, लेकिन अंडर-ग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेस – एमबीबीएस, बीडीएस बीएएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस और बीयूएमएस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किये जाने की मांग छात्रों द्वारा तेजी से की जा रही है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा नीट (यूजी) 2021 की परीक्षा की घोषणा 1 अगस्त 2021 को पूरे सिलेबस से ही लिये जाने के लिए पहले ही की जा चुकी हैं।
एनटीए नीट 2021 अप्लीकेशन फॉर्म इस समय कर सकता है जारी
मार्च 2021 के दूसरे सप्ताह में नीट यूजी परीक्षा तारीख की घोषणा होने के बाद से अब देश भर के उम्मीदवार नीट 2021 अप्लीकेशन फॉर्म की तीथि के आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक एनटीए द्वारा नीट अप्लीकेशन 2021 डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीए नीट 2021 के अप्लीकेशन फॉर्म अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। इन खबरों के अनुसार नीट यूजी अप्लीकेशन फॉर्म 2021 भरने की प्रक्रिया जून के चौथे सप्ताह तक चल सकती है।
Published on:
22 Apr 2021 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
