
NTPC Vacancy
NTPC में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। एनटीपीसी "सीनियर एग्जीक्यूटिव" के पद पर भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती के लिए 21 जनवरी 2025 से आवेदन शुरू हो चुका है। इच्छुक और योगी उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 फरवरी 2025 तय की गई है।
इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ होना चाहिए। इसके साथ ही पीजीडीएम या एमबीए की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 5 साल का काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। इस भर्ती के माध्यम से कुल 8 सीटों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखी जा सकती है। NTPC Vacancy
इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों का अधिकतम उम्र 38 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में जरूरी छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 100000 रुपया प्रति महीना वेतन दिया जाएगा। एनटीपीसी इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 साल के लिए कर रही है। परफॉर्मेंस के आधार पर इसे 2 साल आगे और बढ़ाया जा सकता है।
Published on:
27 Jan 2025 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
