26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 साल बाद नया कॉलेज खोलने जा रहा है ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय : रिपोर्ट

ब्रिटेन का विश्व प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय 30 साल के अंतराल बाद नया कॉलेज खोलने की योजना बना रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 19, 2018

Oxford University

Oxford University

ब्रिटेन का विश्व प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय 30 साल के अंतराल बाद नया कॉलेज खोलने की योजना बना रहा है। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, नया कॉलेज खोलना यूनिवर्सिटी की विकास रणनीति का एक हिस्सा है। 'द डेली टेलीग्राफ' में छपी खबर के अनुसार, यूनिवर्सिटी की पांच साल की मसौदा रणनीति योजना में एक हजार स्नातक कमरे और कम से कम एक नया स्नातक कॉलेज बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : तकनीकी शिक्षा के साथ मोटापे से मुक्त रहने के गुर भी सिखाएगी GTU

वर्ष 1990 में खुला कैलोग कॉलेज के बाद यह पहला मौका होगा जब यूनिवर्सिटी कोई नया खोलने जा रही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यूनिवर्सिटी की गवर्निंग बॉडी ने नया कॉलेज खोलने की सिफारिश की है जिस पर यूनिवर्सिटी के शिक्षाविदों की मुहर लगना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : शिक्षकों का लापरवाह रवैया पानी फेर रहा है सर्व शिक्षा अभियान पर

रिपोर्ट में कहा गया है कि मसौदा रणनीतिक योजना के तहत, स्नातकोत्तर स्टुडेंट्स का प्रवेश वर्ष 2023 तक सालाना 850 तक बढ़ जाएगा, जबकि स्नातक स्टुडेंट्स का प्रवेश 200 प्रति वर्ष बढ़ेगा। उच्च शिक्षा नीति संस्थान के निदेशक निक हिलमेन ने कहा, ऑक्सफोर्ड यूके में अन्य संस्थानों से खुद की तुलना नहीं करता, बल्कि आईवी लीग (Ivy League) सहित दुनिया के अन्य संस्थानों से तुलना करता है। आईवी लीग में स्नातक की बजाए ग्रेजुएट्स ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें : छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए : नीतीश

हालांकि, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि नया कॉलेज खोलने को लेकर विचार चल रहा है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी प्लान की व्यापक समीक्षा की जाएगी और उसे औपचारिक रूप से अपनाने के बाद ही ऑक्सफोर्ड की ओर से औपचारिक घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : आईआईटी-बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में बोले पीएम, नवाचार-उद्यम भारत के विकास की कुंजी