
Pariksha Pe Charcha 2025
Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक कार्यक्रम ‘Pariksha Pe Charcha 2025’ का आठवां संस्करण 10 फरवरी 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस बार कार्यक्रम में खास मेहमानों की उपस्थिति भी दर्ज होगी। खास मेहमान के रूप में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा भी शामिल होंगी। इस साल के कार्यक्रम में कुछ रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे, जिसमें मेहमानों के संदेश शामिल होंगे। सद्गुरु, तनाव प्रबंधन और माइंडफुलनेस पर चर्चा करेंगे। वहीं दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बात करेंगी। मैरी कॉम और अवनी लेखरा अपने जीवन संघर्ष और प्रेरणादायक अनुभव बच्चों के साथ साझा करेंगी।
इस साल कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं। इन रजिस्ट्रेशनों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कार्यक्रम में 2500 चुने गए छात्रों को लाइव भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिनमें से 10 को प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 10 फरवरी, 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
‘परीक्षा पे चर्चा’ का उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना है। प्रधानमंत्री मोदी अपने संवाद के जरिए छात्रों को तनाव से निपटने के सुझाव देते हैं और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए टिप्स भी बच्चों को देते हैं। साथ ही, अभिभावकों और शिक्षकों को छात्रों की बेहतर मदद करने के लिए मार्गदर्शन भी करते हैं।
‘Pariksha Pe Charcha’ 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो innovateindia1.mygov.in पर 14 जून 2025 तक खुली थी। कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार की तरफ से इसके लिए मुक्कमल तैयारियां की गई हैं। इसका प्रसारण भी अलग-अलग चैनल और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से की जाती है।
Published on:
05 Feb 2025 07:59 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
