25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Board Result 2025: कब तक जारी हो सकता है 10वीं, 12वीं के परिणाम, जानें अपडेट

Rajasthan Board: 2024 में 12वीं का परिणाम 20 मई को और 10वीं का परिणाम 29 मई को जारी किया गया था। ऐसे में इस वर्ष भी इसी दौरान नतीजों की घोषणा होने की उम्मीद है। 2024 में कक्षा...

2 min read
Google source verification
Rajasthan Board Result 2025

File Photo

Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद है। हालांकि बोर्ड की ओर से अब तक आधिकारिक रूप से कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि परिणाम 15 मई के बाद कभी भी जारी किए जा सकते हैं। जैसे ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा, छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। छात्र रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-UGC NET June 2025: NTA ने यूजीसी नेट के लिए करेक्शन विंडो किया ओपन, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे आवेदन में बदलाव

Rajasthan Board: इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6,187 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 19 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल तक चली थी।

Rajasthan Board Result: पिछली साल की तारीखों के आधार पर अनुमान

2024 में 12वीं का परिणाम 20 मई को और 10वीं का परिणाम 29 मई को जारी किया गया था। ऐसे में इस वर्ष भी इसी दौरान नतीजों की घोषणा होने की उम्मीद है। 2024 में कक्षा 10वीं में कुल 10,39,895 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 9,67,392 छात्रों ने सफलता हासिल की थी। वहीं, पिछले साल 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 93.03% रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% और लड़कों का 92.64% दर्ज किया गया था। दौसा जिले की गुड़िया मीणा ने टॉप किया था।

Rajasthan Board Result 2025: असंतुष्ट छात्र क्या करें?

यदि कोई छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होता, तो वह पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, विषय के अनुसार निर्धारित शुल्क भी देना होगा। संबंधित जानकारी रिजल्ट के समय वेबसाइट पर दी जाएगी। जो छात्र एक या अधिक विषयों में फेल होते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा। पिछले साल यह परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू हुई थीं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई में शुरू हुई थी। इस बार भी इसी तरह की समय-सारणी की उम्मीद की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar STET 2025: जल्द जारी हो सकता है STET परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, राज्य में चौथी बार होगा आयोजन