Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने 1 जून को आयोजित राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जारी कर दी है। इस परीक्षा में राज्य भर से लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थी अपनी आंसर-की को ध्यानपूर्वक देख सकते हैं और यदि किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो तो निर्धारित प्रक्रिया के तहत आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
जो उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति जताना चाहते हैं, वे 8 जून तक ऑनलाइन माध्यम से प्रति प्रश्न 100 रुपए की फीस जमा कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि प्रत्येक अभ्यर्थी केवल एक बार ही आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फॉर्म में संशोधन का भी प्रावधान किया है। 200 रुपए शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी 11 जून तक कुछ विवरणों में संशोधन कर सकते हैं। हालांकि नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान और पाठ्यक्रम के प्रकार (सामान्य/संस्कृत) में कोई बदलाव संभव नहीं है।
इस वर्ष 1 जून को आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा में कुल 5 लाख 49 हजार 161 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहली पारी में 90.4 प्रतिशत और दूसरी पारी में 91.3 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जिलों के आधार पर झालावाड़ में सबसे अधिक 93.6 प्रतिशत और जालोर में सबसे कम 86 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रदेश भर में कुल 6,04,692 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं हैं।
परीक्षा परिणाम 18 जून 2025 (बुधवार) को घोषित किए जाने की संभावना है। उम्मीदवार इसे predeledraj2025.in वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
काउंसलिंग के लिए 18 से 24 जून तक ऑनलाइन माध्यम से 3000 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
पहले चरण की अलॉटमेंट सूची 27 जून को जारी होगी।
चयनित अभ्यर्थी 27 जून से 3 जुलाई तक 13,555 रुपए शुल्क जमा कर रिपोर्टिंग करेंगे।
कक्षाएं 3 जुलाई से शुरू होंगी।
अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन 4 और 5 जुलाई को किए जा सकते हैं। इसका परिणाम 7 जुलाई को आएगा।
दूसरे चरण की अलॉटमेंट सूची 13 जुलाई को जारी होगी।
आवश्यक होने पर तीसरे चरण की अलॉटमेंट 22 जुलाई को की जाएगी।
वर्धमान महावीर ओपन युनिवेर्सिटी ने इस बार भी शिक्षक प्रशिक्षण के लिए परीक्षा एवं काउंसलिंग प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाए रखा है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे सभी महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखें ताकि उनकी आगे की तैयारी बिना किसी अड़चन के पूरी हो सके।
Updated on:
07 Jun 2025 09:57 am
Published on:
06 Jun 2025 07:59 pm