
MP Teacher Vacancy 2025
MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को 12 फरवरी 2025 से बढ़ाकर अब 20 फरवरी 2025 कर दिया है। जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत कुल 10,758 रिक्त पदों को भरा जाना है। इच्छुक उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी। इस भर्ती के तहत माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इसमें विषय-विशेषज्ञ शिक्षक, खेल शिक्षक, संगीत शिक्षक (गायन और वाद्य) और नृत्य शिक्षक जैसे पद शामिल हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।
इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो माध्यमिक शिक्षक के लिए स्नातक डिग्री संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ होना अनिवार्य है। शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय बीएड डिग्री या समकक्ष भी होना चाहिए। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक के लिए 12वीं के साथ प्रारंभिक शिक्षा में चार वर्षीय बीएलएड या समकक्ष योग्यता। इसके साथ ही बीए बीएड/बीएससी बीएड वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (2018/2023) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवेदन के लिए MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर शिक्षक भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
आवेदन पत्र भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
Published on:
12 Feb 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
