29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC RAS Exam Guidelines: 2 फरवरी की RAS परीक्षा के लिए यहां देखें दिशा-निर्देश 

RPSC RAS Exam Guidelines: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 2 फरवरी को आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है। परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यहां देखें-

2 min read
Google source verification
RPSC RAS Exam Guidelines

RPSC RAS Exam Guidelines: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 2 फरवरी को आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। वहीं परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

3 घंटे की होगी परीक्षा (RPSC RAS Exam)

आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को होगा। परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसका आयोजन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाना है। परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। देर से पहुंचने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- यूपी के इस कॉलेज ने दिए हैं देश को कई IAS-IPS | UP College

जांच के बाद ही मिलेगी इंट्री 

परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड भी लाएं। यदि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो अन्य ID प्रूफ जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता, पहचान पत्र लाएं। वहीं एडमिट कार्ड पर हाल का रंगीन फोटो चिपकाएं।

यह भी पढ़ें- इन सक्सेसफुल IPS-IAS की Love Life भी है सफल | IPS IAS Love Story

आरामदायक कपड़े पहनें 

आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए मौसम के अनुसार, आरामदायक पोशाक पहनकर आएं। ड्रेस कोड को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश तो नहीं जारी किए गए हैं। लेकिन आकर्षक या असाधारण पोशाक पहननें से बचें। इससे किसी प्रकार की जांच में समय नहीं बर्बाद होगा।

यह भी पढ़ें- कौन हैं कुंभ के वायरल DIG? IIT Roorkee से की है पढ़ाई, इन इन जिलों में रही पोस्टिंग

इन चीजों को साथ रखें 

आरएएस परीक्षा के लिए आवश्यक स्टेनशरी वस्तुएं जैसे कि नीला या काला पेन, पेंसिल और इरेजर आदि जरूर लाएं। ये वस्तु परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। हालांकि, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर प्रतिबंध है।