RPSC RAS Mains Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मेंस) परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डिटेल नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक, RPSC RAS Mains Exam का आयोजन 17 और 18 जून 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही मान्य होगा। देरी से पहुंचने पर सुरक्षा जांच और सत्यापन प्रक्रिया में समय लग सकता है, जिससे उम्मीदवार परीक्षा में बैठने से वंचित रह सकते हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा स्थल पर समय से काफी पहले पहुंचें।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 14 जून 2025 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यह एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट के अलावा SSO पोर्टल के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवार SSO पोर्टल पर लॉग इन कर Citizen Apps (G2C) के तहत Recruitment Portal में जाकर एडमिट कार्ड ले सकते हैं। इसके लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
परीक्षा के लिए किस जिले में केंद्र आवंटित किया गया है, यह जानकारी अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉग इन करके देख सकते हैं। जरुरी जानकारी की बात करें तो एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा स्थल पर मोबाइल, स्मार्टवॉच या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित हैं। आधिकारिक वेबसाइट से समय-समय पर अपडेट लेते रहें।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं B.Tech के 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच
Published on:
10 Jun 2025 04:29 pm