
RSMSSB Stenographer Admit Card 2025(Image-Freepik)
RSMSSB Stenographer Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-2 के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के एडमिट कार्ड 26 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 29 जून 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, जिसमें टाइपिंग और शॉर्टहैंड टेस्ट लिया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को हुई थी, लेकिन टेक्निकल कारणों से इसे रद्द कर दिया गया था। पहली पाली में परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से 4:20 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।
इस भर्ती अभियान के तहत स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-2 के कुल 474 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट शामिल है। दोनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों को ही अंतिम चयन सूची में जगह मिलेगा। उम्मीदवारों को इस बात की सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। हर शिफ्ट की अवधि 1.5 घंटे की होगी और रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर दर्ज होगा।
यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Admit Card” सेक्शन में जाएं।
संबंधित परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर अपनी SSO ID/यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड करें।
परीक्षा केंद्र ले जाने के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप तीन IIT कॉलेज
Published on:
26 Jun 2025 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
