
ppsc pcs
Sarkari Naukri 2025: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) से जुड़ी अहम अपडेट सामने आ गई है। लंबे इंतजार के बाद PPSC ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा अप्रैल महीने में होना प्रस्तावित है। इस परीक्षा के माध्यम से 322 पदों को भरा जाएगा। जिसमें पुलिस अधीक्षक(DSP), तहसीलदार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, आबकारी एवं कराधान अधिकारी, रोजगार सृजन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी जैसे पद शामिल हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ppsc.gov.in/ से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 03 जनवरी 2025 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रहा है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 322 सीटों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसमें पीसीएस कार्यकारी शाखा के लिए 48 पद, डीएसपी के लिए 17 पद शामिल हैं। इसके अलावा तहसीलदार के लिए 27, आबकारी एवं कराधान अधिकारी के लिए 121 पद, रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी के लिए 12 पद, खाद्य एवंआपूर्ति अधिकारी के लिए 13 पद शामिल हैं। साथ ही असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी के लिए 21 पद, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के लिए 49 पद, लेबर कम काउंसलिएशन अधिकारी के लिए तीन पद, तथा उप अधीक्षक जेल (ग्रेड-II)/जिला प्रोबेशन अधिकारी के लिए 13 पद
हैं। PPSC PCS Exam Details
इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों का 10वीं में पंजाबी भाषा पढ़ा होना भी अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जरूरी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जा सकती है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। PPSC Notification
Published on:
03 Jan 2025 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
