27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क के लिए 5000 से ज्यादा पदों पर आवेदन की डेडलाइन आज, तुरंत करें अप्लाई

SBI Clerk Recruitment 2025: एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 26 अगस्त है। अगर आप भी पहले किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए हैं तो आज ही समय रहते प्रक्रिया पूरी कर लें, डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 26, 2025

SBI Clerk Recruitment 2025

SBI Clerk Recruitment 2025 (Image: Gemini)

SBI Clerk Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी आखिरी तारीख आज यानि 26 अगस्त 2025 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 5000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। यह मौका उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

कितनी हैं वैकेंसी?

इस बार SBI ने 5,180 क्लर्क पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। देशभर में इन पदों के लिए प्रतियोगिता कड़ी रहने की संभावना है क्योंकि यह बैंकिंग क्षेत्र की सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है।

परीक्षा की तारीखें

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): सितंबर 2025 (संभावित)

मुख्य परीक्षा (Mains): नवंबर 2025 (संभावित)

उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

आयु सीमा: आवेदक की आयु 1 अप्रैल 2025 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जन्म तिथि शर्त: 2 अप्रैल 1997 से पहले और 1 अप्रैल 2005 के बाद जन्मे उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे।

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।

अंतिम वर्ष के छात्र: जो छात्र अंतिम वर्ष में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक स्नातक की डिग्री का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • Careers सेक्शन में जाकर SBI Clerk Recruitment 2025 का लिंक खोलें।
  • Apply Online पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
  • पुष्टि पेज (Confirmation Page) डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

क्या है एग्जाम पैटर्न

SBI क्लर्क भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी।

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): इसमें अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति (Reasoning Ability) और गणित (Quantitative Aptitude) से प्रश्न पूछे जाएंगे।

मुख्य परीक्षा (Mains): इसमें सामान्य जागरूकता (General Awareness), बैंकिंग ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति और गणितीय क्षमता का मूल्यांकन होगा।

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन अवसर है। इसलिए देर न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।