10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SSC CGL 2025 भर्ती प्रक्रिया में आने वाला है बड़ा बदलाव, आयोग की नई नीति से लाखों युवाओं को मिल सकती है राहत

SSC CGL 2025 में भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा बदलाव संभव है। आयोग ने नई स्लाइडिंग स्कीम का प्रस्ताव दिया है, जिससे खाली पद भरे जा सकेंगे और ज्यादा उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

भारत

Rahul Yadav

Jun 13, 2025

ssc cgl, ssc cgl vacancy 2025, ssc cgl exam 2025, ssc cgl news, ssc cgl latest news in hindi, ssc cgl news today in hindi, ssc cgl notification 2025, ssc cgl changes, ssc.gov.in, ssc cgl notification 2025 free job alert
SSC CGL 2025 Sliding Scheme (Photo: SSC Official Website)

SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आयोग ने केंद्र सरकार को एक नई नीति का प्रस्ताव भेजा है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद इस साल की CGL भर्ती प्रक्रिया में लागू किया जाएगा।

आएगी नई स्लाइडिंग स्कीम

SSC CGL भर्ती में अब तक वेटिंग लिस्ट का प्रावधान नहीं था। लेकिन बीते कुछ सालों में यह देखने में आया है कि डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद भी कई पद खाली रह जाते हैं। इन्हीं रिक्तियों को भरने के लिए आयोग अब ‘स्लाइडिंग स्कीम’ लागू करने की योजना बना रहा है।

इस स्कीम के तहत यदि कोई उम्मीदवार अंतिम चयन सूची में होते हुए भी नियुक्ति के लिए उपस्थित नहीं होता है, तो उस पद को कट-ऑफ के बाद के योग्य उम्मीदवारों से भरा जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी विज्ञापित पदों पर नियुक्ति हो सके।

CGL 2025 में दो नए पदों पर भी होगी भर्ती

इस साल SSC CGL परीक्षा के माध्यम से 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि इस बार दो नए पदों को भी शामिल किया गया है।

ऑफिस सुपरिटेंडेंट, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)

सेक्शन हेड, विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT)

इन पदों पर पहली बार SSC CGL परीक्षा के जरिए सीधी भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: SSC Hindi Translator Notification 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, एसएससी ने 437 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें योग्यता

लाखों उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ

SSC के अनुसार, पिछली CGL परीक्षा में लगभग 36.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यदि यह नई स्लाइडिंग स्कीम लागू होती है तो ऐसे लाखों उम्मीदवारों को फायदा मिल सकता है, जो बहुत मामूली अंतर से अंतिम कट-ऑफ में शामिल नहीं हो पाते हैं।

क्या है अगला कदम?

यह नई नीति फिलहाल केंद्र सरकार की मंजूरी की प्रतीक्षा में है। मंजूरी मिलते ही इसे SSC CGL 2025 से लागू कर दिया जाएगा। आयोग का उद्देश्य है कि भर्ती प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी, प्रभावी और उम्मीदवारों के हित में हो।

SSC CGL 2025 में संभावित बदलावों से न सिर्फ चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि हजारों रिक्त पद भी भर सकेंगे। नई नीति लाखों युवाओं के लिए राहत बन सकती है, जो अब तक मामूली अंतर से चूक जाते थे। आयोग की यह पहल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर बन सकती है।

यह भी पढ़ें: SSC Mobile App: अब SSC रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा साइबर कैफे, मोबाइल ऐप से ऐसे करें अप्लाई