
SSC MTS Vacancy
Staff Selection Commission(SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2024 के रिक्त पदों में बढ़ोतरी कर दी है। पहले जहां इस भर्ती के तहत 9583 पदों पर भर्तियां होनी थीं, अब यह संख्या बढ़ाकर 11,518 कर दी गई है। इस तरह कुल 1935 अतिरिक्त पद जोड़े गए हैं। यदि केवल MTS पदों की बात करें तो पहले 6144 रिक्तियां निर्धारित थीं, जो अब बढ़कर 8079 हो गई हैं। हालांकि, हवलदार के पदों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है और पहले की तरह 3439 पद ही निर्धारित हैं।
यह खबर पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट
आयु सीमा के अनुसार, MTS के लिए 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग में 6886 पद और 18 से 27 वर्ष आयुवर्ग में 1193 पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इस बार अभूतपूर्व 57,44,713 आवेदन प्राप्त हुए थे, जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों तथा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और नारकोटिक्स विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए निकाले गए थे।
जहां तक हवलदार पद की बात है, उसके लिए परिणाम 21 जनवरी को घोषित कर दिया गया था और चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए फरवरी माह में बुलाया गया था। अब उम्मीदवारों को MTS पद के परिणाम का इंतजार है। इसके लिए लिखित परीक्षा 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी।
MTS पदों पर चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के दूसरे सत्र के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस परीक्षा में विभिन्न श्रेणी, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और दोनों आयु वर्ग (18-25 वर्ष और 18-27 वर्ष) के अनुसार अलग-अलग कटऑफ तय की जाएगी।
Published on:
03 Mar 2025 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
