2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फैलोशिप से बदल सकती है आपकी किस्मत

इस फेलोशिप के माध्यम से वे भारत की शिक्षा व्यवस्था के जमीनी संघर्ष और चुनौतियों को समझने के साथ ही उनसे लड़ने के लिए जरूरी नॉलेज व स्किल्स भी जुटा पाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 11, 2018

teaching

teaching

ऐसा बहुत बार देखा जाता है कि कई प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स पैसे की कमी के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। देशभर में सरकार ऐसी कई स्कॉलरशिप स्कीमें चलाती है, जिनसे ऐसे स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद मिल सके और वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपने पूरे कर सकें। हालांकि इन स्टूडेंट्स को अच्छे टीचर्स और उच्च शिक्षा मिले, इसके लिए भी भारत सरकार ने कई प्रयास किए हैं। इन्हीं में से एक है टीच फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम। यह प्रोग्राम देश की बेस्ट यूनिवर्सिटीज व वर्कप्लेसेज के प्रतिभाशाली युवाओं को देश के आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के बच्चों को कम संसाधनों वाले स्कूलों में पढ़ाने के लिए फुल टाइम टीचर के रूप में काम करने का अवसर देता है। इसके लिए ऐसे ग्रेजुएट्स और प्रोफशनल्स की तलाश की जाती है जो शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जिनमें लीडरशिप पोटेंशियल मौजूद है। इस फेलोशिप के माध्यम से वे भारत की शिक्षा व्यवस्था के जमीनी संघर्ष और चुनौतियों को समझने के साथ ही उनसे लड़ने के लिए जरूरी नॉलेज व स्किल्स भी जुटा पाते हैं। यह फेलोशिप शैक्षिक असमानता को दूर करने की कोशिश करती है। इसके लिए कॉलेज स्टूडेंट्स, वर्किंग यूथ, अनुभवी प्रोफेशनल्स और आंत्रप्रेन्योर्स अप्लाय कर सकते हैं। इसके तीन चरण हैं -

स्टेज 1 - एप्लीकेशन फॉर्म व ऑनलाइन टेस्ट

इसके लिए आपको https://apply.teachforindia.org/ पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके पास एक ऑनलाइन टेस्ट(एएमसीएटी) का लिंक आएगा जो आपकी सिचुएशनल जजमेंट और इंग्लिश लैंग्वेज एबिलिटी टेस्ट करेगा। इसकी अवधि 1 घंटे की होगी। यह प्रक्रिया एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के 4 दिन के भीतर ही होनी चाहिए। टेस्ट को अटेंड करने के बाद ही आपकी एप्लीकेशन आगे बढ़ेगी।

स्टेज 2 - फोन इंटरव्यू

एप्लीकेशन फॉर्म को रिव्यू करने अौर ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद आपको 30 मिनट के फोन इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। यहां आपसे आपके बारे में अन्य जानकारियां ली जाएंगी।

स्टेज 3 - असेस्मेंट टेस्ट

पहली दो स्टेज पार करने पर आपको फाइनल राउंड-इन पर्सन असेस्मेंट सेंटर पर बुलाया जाएगा। जहां आपको ५ मिनट का एक लेसन देना होगा, जीडी में हिस्सा लेना होगा और एक प्रॉब्लम सॉल्विंग एक्टिविटी को भी कंप्लीट करना होगा। साथ ही एक घंटे का पर्सनल इंटरव्यू भी होगा। चुने गए फेलोज को 19000 रुपए प्रति माह मिलते हैं। अपने शहर से रिलोकेट करने पर उन्हें 5500 से 10000 रुपए का हाउसिंग अलाउंस दिया जाता है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितम्बर, 2018 है।