2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Top 5 Degrees in World: ये 5 डिग्रियां बना सकती हैं आपकी लाइफ, मिलती है शानदार इनकम और स्टेबिलिटी

Top 5 Degrees in World: अब पढ़ाई सिर्फ डिग्री लेने के लिए नहीं, एक समझदारी से किया गया निवेश है। जानिए उन 5 डिग्रियों के बारे में जो दिलाती हैं अच्छी सैलरी, विदेशों में नौकरी और बेहतर कमाई का मौका।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 16, 2025

top 5 best degrees in the world, Top 5 Degrees in World , top 5 degrees, duniya me sabse acchi degree konsi hai, top 5 best roi degrees in the world, Top 5 Best ROI Degrees, Best ROI Degrees in World, Which Degree Give Best ROI, Top 5 Degree For Best ROI

Top 5 Degrees in World (Image Sourec: Gemini)

Top 5 Degrees in World: हायर एजुकेशन आज के समय में सिर्फ ज्ञान हासिल करने का जरिया नहीं बल्कि एक बड़ा निवेश बन चुका है। लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके की गई पढ़ाई से जब तक बेहतर नौकरी और स्थिर भविष्य ना मिले तब तक वह निवेश अधूरा ही माना जाता है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स और पैरेंट्स सिर्फ पढ़ाई ही नहीं पढ़ाई के बदले मिलने वाले 'रिटर्न' पर भी नजर रख रहे हैं।

रिसर्च और इंडस्ट्री ट्रेंड्स के आधार पर दुनियाभर में कुछ ऐसी डिग्रियां सामने आई हैं जो सबसे ज्यादा Return on Investment (ROI) देती हैं। यानि जिनमें निवेश करने के बाद छात्रों को उच्च सैलरी, बेहतर करियर ग्रोथ और नौकरी की गारंटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

जानिए कौन-सी हैं वो टॉप 5 डिग्रियां जो भविष्य को बना सकती हैं सुनहरा (Top 5 Best Degrees in The World)

1. कंप्यूटर साइंस और आईटी

    डिजिटल क्रांति के इस दौर में कंप्यूटर साइंस और सूचना तकनीक की पढ़ाई ने पूरी दुनिया में नौकरियों के नए दरवाजे खोल दिए हैं। अमेरिका, भारत, कनाडा और यूरोप में IT प्रोफेशनल्स की भारी मांग है। गूगल, अमेजन जैसी कंपनियों में काम करने वाले भारतीय युवा इसका बड़ा उदाहरण हैं।

    2. इंजीनियरिंग

      मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग तक, इंजीनियरिंग की पढ़ाई आज भी रोजगार की गारंटी देती है। मिडिल ईस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के चलते सिविल इंजीनियर्स की भारी डिमांड है। वहीं, अमेरिका और जापान जैसे देशों में टेक और ऑटोमेशन इंजीनियर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में गिने जाते हैं।

      यह भी पढ़ें: भारत में पांच विदेशी यूनिवर्सिटियों के कैंपस खोलने की तैयारी, 2026 से शुरू होंगे एडमिशन

      3. बिजनेस और फाइनेंस

        बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), फाइनेंस और इकनॉमिक्स की डिग्रियां हमेशा से टॉप पर रही हैं। खासतौर पर अमेरिका, यूके और सिंगापुर जैसे देशों में इन डिग्रियों से ग्रेजुएट होने वाले छात्रों को बैंकिंग, कंसल्टिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर में तुरंत नौकरी मिल जाती है।

        4. मेडिसिन और हेल्थकेयर

          दुनिया में डॉक्टरों और हेल्थ प्रोफेशनल्स की कमी लगातार बनी हुई है। अमेरिका, कनाडा, जर्मनी जैसे विकसित देशों में मेडिकल डिग्री रखने वालों को लाखों में सैलरी मिलती है। भले ही इस पढ़ाई में निवेश ज्यादा हो, लेकिन इससे मिलने वाला फायदा कहीं ज्यादा होता है।

          5. डेटा साइंस और AI

            जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे डेटा साइंस और AI में डिग्री रखने वालों की मांग भी आसमान छू रही है। भारत, अमेरिका, यूरोप और कोरिया में AI स्पेशलिस्ट्स को हाई-एंड टेक कंपनियों में जगह मिल रही है।

            यह भी पढ़ें: BHU Free Course 2025: अब घर बैठे करें ऑनलाइन पढ़ाई, BHU स्टार्ट कर रहा है 2025 के लिए 63 नए फ्री कोर्स, रजिस्ट्रेशन शुरू