
Top 5 Degrees in World (Image Sourec: Gemini)
Top 5 Degrees in World: हायर एजुकेशन आज के समय में सिर्फ ज्ञान हासिल करने का जरिया नहीं बल्कि एक बड़ा निवेश बन चुका है। लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके की गई पढ़ाई से जब तक बेहतर नौकरी और स्थिर भविष्य ना मिले तब तक वह निवेश अधूरा ही माना जाता है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स और पैरेंट्स सिर्फ पढ़ाई ही नहीं पढ़ाई के बदले मिलने वाले 'रिटर्न' पर भी नजर रख रहे हैं।
रिसर्च और इंडस्ट्री ट्रेंड्स के आधार पर दुनियाभर में कुछ ऐसी डिग्रियां सामने आई हैं जो सबसे ज्यादा Return on Investment (ROI) देती हैं। यानि जिनमें निवेश करने के बाद छात्रों को उच्च सैलरी, बेहतर करियर ग्रोथ और नौकरी की गारंटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
डिजिटल क्रांति के इस दौर में कंप्यूटर साइंस और सूचना तकनीक की पढ़ाई ने पूरी दुनिया में नौकरियों के नए दरवाजे खोल दिए हैं। अमेरिका, भारत, कनाडा और यूरोप में IT प्रोफेशनल्स की भारी मांग है। गूगल, अमेजन जैसी कंपनियों में काम करने वाले भारतीय युवा इसका बड़ा उदाहरण हैं।
मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग तक, इंजीनियरिंग की पढ़ाई आज भी रोजगार की गारंटी देती है। मिडिल ईस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के चलते सिविल इंजीनियर्स की भारी डिमांड है। वहीं, अमेरिका और जापान जैसे देशों में टेक और ऑटोमेशन इंजीनियर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में गिने जाते हैं।
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), फाइनेंस और इकनॉमिक्स की डिग्रियां हमेशा से टॉप पर रही हैं। खासतौर पर अमेरिका, यूके और सिंगापुर जैसे देशों में इन डिग्रियों से ग्रेजुएट होने वाले छात्रों को बैंकिंग, कंसल्टिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर में तुरंत नौकरी मिल जाती है।
दुनिया में डॉक्टरों और हेल्थ प्रोफेशनल्स की कमी लगातार बनी हुई है। अमेरिका, कनाडा, जर्मनी जैसे विकसित देशों में मेडिकल डिग्री रखने वालों को लाखों में सैलरी मिलती है। भले ही इस पढ़ाई में निवेश ज्यादा हो, लेकिन इससे मिलने वाला फायदा कहीं ज्यादा होता है।
जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे डेटा साइंस और AI में डिग्री रखने वालों की मांग भी आसमान छू रही है। भारत, अमेरिका, यूरोप और कोरिया में AI स्पेशलिस्ट्स को हाई-एंड टेक कंपनियों में जगह मिल रही है।
Updated on:
16 Jun 2025 03:53 pm
Published on:
16 Jun 2025 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
