
Top Medical College As Per NIRF Ranking 2024: नीट को लेकर काउंसलिंग(NEET UG Counselling) शुरू हो चुकी है। वहीं इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने सभी कॉलेज व विश्वविद्यालय के लिए NIRF रैंकिंग जारी की है, जिसमें ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास ने टॉप स्थान हासिल किया है। इस बार NIRF रैंकिंग के लिए 10 हजार से अधिक संस्थानों ने आवेदन किए थे। वहीं इस वर्ष तीन नई कैटेगरी जोड़ी गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज को लेकर भी लिस्ट जारी की गई है। यदि आप भी MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि भारत में कौन सा मेडिकल कॉलेज टॉप (Top Medical College) पर है।
टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में नंबर एक पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली है। एम्स दिल्ली का स्कोर 94.46 प्रतिशत है। वहीं दूसरे स्थान पर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ है। इस कॉलेज का स्कोर 80.83 प्रतिशत है जबकि क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर 75.11 प्रतिशत के साथ रहा।
Published on:
14 Aug 2024 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
