
UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था। वहीं अगले दिन ही परीक्षा रद्द कर दी गई। ऐसे में 9 लाख छात्रों को बेसब्री से री-एग्जाम का इंतजार है। आइए, जानते हैं कि यूजीसी नेट री-एग्जाम कब होगा।
एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट री-एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर सकता है। एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होंगे। ऐसे छात्र जिन्होंने 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.nic.in
पेपर लीक होने के कारण ही यूजीसी नेट परीक्षा रद्द की गई। यूजीसी ने इस बार में खुद जानकारी दी। वहीं शिक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर क्राइम कोऑर्डिनशन सेंटर ने उन्हें सूचना दी कि शायद शिक्षा की पवित्रता के साथ समझौता किया गया है और जब ये सामने आया कि गड़बड़ियां हुई हैं तो परीक्षा रद्द कर दी गई।
कई छात्रों की शिकायत है कि आंसर-शीट पर दिए गए निर्देश के तहत ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड दोनों ही परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स से जमा करवाने होते हैं लेकिन कई जगहों पर ऐसा नहीं हुआ। इनविजिलेटर्स ने इसे देखकर भी अनदेखा किया और कई जगहों पर कैंडिडेट्स से उनके एडमिट कार्ड नहीं जमा करवाए गए।
इस वर्ष करीब 11 लाख छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से करीब 9 लाख छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। हालांकि, अब परीक्षा रद्द होने के वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन छात्रों को एक बार फिर परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।
Updated on:
22 Jun 2024 06:00 pm
Published on:
22 Jun 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
