14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Union Bank में असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए 500 सीटों पर निकली वैकेंसी, जानिये योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Union Bank Vacancy: चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन (यदि आवश्यक हो), आवेदन की जांच या इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं। बैंक इन विकल्पों में से किसी एक या सभी का प्रयोग चयन के लिए कर सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 01, 2025

Union Bank vacancy

Union Bank vacancy

Union Bank Recruitment: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 500 पदों को भरा जाना है।

यह खबर भी पढ़ें:-UP TGT Exam Date: आयोग ने टीजीटी परीक्षा की स्थगित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Union Bank Vacancy: इन पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) के 250 पद और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 250 पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

Union Bank Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट): आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ CA, CMA, CS या फाइनेंस में MBA/PGDM/PGDBM जैसी प्रोफेशनल डिग्री भी आवश्यक है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरुरी है।

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी): उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस/आईटी से BE/B.Tech/MCA/MSc/M.Tech (5 वर्षीय) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।

Union Bank Recruitment: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन (यदि आवश्यक हो), आवेदन की जांच या इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं। बैंक इन विकल्पों में से किसी एक या सभी का प्रयोग चयन के लिए कर सकता है। इस भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न की बात करें तो ऑनलाइन परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, अंग्रेजी भाषा, प्रोफेशनल नॉलेज (विषय से संबंधित) विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Home Guard Admit Card 2025: होमगार्ड फिजिकल के 6 अन्य जिलों के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड, जान लें परीक्षा तारीख