UP B.Ed JEE 2025 Counselling: यूपी बीएड 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 1 जून को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। ऐसे कैंडिडेट्स जो यूपी के बीएड कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं वे काउंसलिंग और आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने UP B.Ed JEE 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए ली जाती है। रिजल्ट देखने के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं। लॉगिन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या यूजर आईडी की जरूरत पड़ेगी।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया उम्मीदवार की रैंक, च्वॉइस फिलिंग और कॉलेज में उपलब्ध सीट्स के आधार पर होती है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति का भी पालन किया जाएगा। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी जल्द ही बीएड काउंसलिंग की डेट्स और पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर जारी करेगी।
Updated on:
18 Jun 2025 09:20 am
Published on:
18 Jun 2025 09:15 am