UP Polytechnic Jeecup Results 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि पहले जारी सूचना के अनुसार रिजल्ट 21 जून को जारी होना था, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे 'UP Polytechnic Result 2025' लिंक पर क्लिक करें
लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
श्रेणी | अनुमानित कटऑफ अंक |
---|---|
सामान्य | 74 – 79 अंक |
ओबीसी | 72 – 74 अंक |
ईडब्ल्यूएस | 70 – 72 अंक |
एससी | 65 – 69 अंक |
एसटी | 60 – 62 अंक |
रिजल्ट जारी होने के बाद योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करना होगा, जिसके आधार पर उन्हें सीट आवंटित की जाएगी। इसके लिए ₹250 शुल्क निर्धारित है।
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए JEECUP 2025 परीक्षा का आयोजन 13 जून से किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के लगभग 1400 राजकीय, अनुदानित और पीपीपी मॉडल पॉलीटेक्निक संस्थानों में करीब 2.28 लाख सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे।
Published on:
23 Jun 2025 01:46 pm