
UPSSSC PET 2025 Certificate Validity Rule: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जून है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 है। UPSSSC ने ग्रुप सी के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है। अब PET का सर्टिफिकेट तीन सालों तक वैध रहेगा।
इससे पहले UPSSSC PET परीक्षा के रिजल्ट की वैधता सिर्फ एक सालों की थी। ऐसे में कैंडिडेट्स को हर साल परीक्षा देना होता था। वहीं अब इस बदलाव के बाद कैंडिडेट्स को परीक्षा देने के तीन साल बाद तक दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं।
आयोग का ये नया नियम 2025 या उसके बाद के सालों की परीक्षा से लागू होगा। ऐसे में PET 2025 में जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे, उनका स्कोर अगले तीन सालों तक वैलिड रहेगा। इस आदेश को यूपी सरकार के कार्मिक विभाग की तरफ से 20 नवंबर 2020 के जारी शासनादेश में संशोधन कर किया गया है। इसे विशेष सचिव कुलदीप कुमार रस्तोगी की तरफ से जारी किया गया है और इस संशोधित आदेश को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया गया है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PET परीक्षाका आयोजन हर साल UPSSSC द्वारा राज्य के विभिन्न ग्रुप ‘C’ पदों पर नियुक्ति के लिए किया जाता है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है जो आगामी भर्तियों में भाग लेना चाहते हैं। PET 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में नियामानुसार छूट दी जाती है।
Published on:
03 May 2025 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
