नई दिल्लीPublished: May 16, 2023 02:44:01 pm
Rajendra Banjara
यूजीसी की वेबसाइट को अधिक इनफार्मेशन और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नया पोर्टल लॉन्च करेगा। यूजीसी की वेबसाइट को नए सिरे से डिजाइन किया गया है। नए पोर्टल पर अलग-अलग सूचनाओं के लिए कई टैब होंगे।
UTSAH Portal: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) यूजीसी की वेबसाइट को अधिक इनफार्मेशन और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नया पोर्टल लॉन्च करेगा। यूजीसी की वेबसाइट को नए सिरे से डिजाइन किया गया है। नए पोर्टल पर अलग-अलग सूचनाओं के लिए कई टैब होंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार इस पोर्टल के जरिए विश्वविद्यालयों में फैकल्टी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आसान होगी। बता दें इस पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी व इसे ट्रैक किया जा सकेगा। उत्साह पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी, लागू करने से लेकर उसको ट्रैक किया जा सकेगा। भारतीय परंपरा, डिजिटल लर्निंग, आउटकम की जानकारी भी मिलेगी।