Plaster fell in Korguda school डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम कोरगुड़ा में संचालित प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर गिरने से चार बच्चे के घायल हो गए। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने प्रधान पाठक तुलसी देवी गोयल व संकुल समन्वयक दुधली व सहायक शिक्षक यशवंत निर्मलकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले के मुताबिक घटना की सूचना प्राप्त होते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौंडीलोहारा ने शाला का निरीक्षण किया। पाया कि शाला के मूल भवन का एक कमरा बच्चों के बैठने योग्य नहीं था। शाला में तीन अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शाला प्रमुखों को पूर्व में ही निर्देशित किया है कि बच्चों को असुरक्षित भवन में न बैठाया जाए। सुरक्षित कक्ष में अध्यापन कराया जाए। प्रधान पाठक ने बच्चों को नवीन अतिरिक्त कक्ष में न बैठाकर पुराने भवन में अध्यापन कराया जा रहा है। नवीन अतिरिक्त कमरा प्रधान पाठक अपने कार्यालय के रूप में उपयोग कर रहे हैं।