
Winter Vacation Cancel: आमतौर पर क्रिसमस और सर्दियों के मौसम में सभी राज्यों के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां रहती हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh News) के शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टी रद्द करने का आदेश दिया है। यहां के स्कूलों का शेड्यूल बदल गया है और अब सभी स्कूल 31 दिसंबर तक नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के इस फैसले का उद्देश्य है छात्रों की पढ़ाई में सुधार और कमजोर छात्र पर विशेष ध्यान।
शिक्षा विभाग ने छुट्टियां रद्द करने के संबंध में नोटिस जारी किया, जिसमें लिखा है कि 31 दिसंबर तक स्कूल सामान्य रूप से संचालित किए जाएंगे। स्कूलों में और दिनों की तरह प्रार्थना सभा, नियमित कक्षाएं और मिड-डे मील की व्यवस्था भी जारी रहेगी।
शिक्षा विभाग की ओर से स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा जो विशेषतौर पर स्कूलों की निगरानी करेगा। यह टीम इस बात की जांच करेगा कि स्कूलों में शिक्षा विभाग के नए नियमों का पालन हो रहा या नहीं, छात्र स्कूल आ रहे हैं या नहीं, शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक रूप से कर रहे हैं या नहीं।
Published on:
18 Dec 2024 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
