22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Vacation Cancel: इस राज्य में रद्द हुई सर्दी और क्रिसमस की छुट्टी, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

Winter Vacation Cancel: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टी रद्द करने का आदेश दिया है। यहां के स्कूलों का शेड्यूल बदल गया है और अब सभी स्कूल 31 दिसंबर तक नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Winter Vacation Cancel

Winter Vacation Cancel: आमतौर पर क्रिसमस और सर्दियों के मौसम में सभी राज्यों के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां रहती हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh News) के शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टी रद्द करने का आदेश दिया है। यहां के स्कूलों का शेड्यूल बदल गया है और अब सभी स्कूल 31 दिसंबर तक नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के इस फैसले का उद्देश्य है छात्रों की पढ़ाई में सुधार और कमजोर छात्र पर विशेष ध्यान।

यह भी पढ़ें- इंडियन नेवी में BTech कैडेट एंट्री स्कीम के तहत भर्ती के लिए करें अप्लाई, 20 दिसंबर है अंतिम तारीख

शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस (Winter Vacation Cancel)

शिक्षा विभाग ने छुट्टियां रद्द करने के संबंध में नोटिस जारी किया, जिसमें लिखा है कि 31 दिसंबर तक स्कूल सामान्य रूप से संचालित किए जाएंगे। स्कूलों में और दिनों की तरह प्रार्थना सभा, नियमित कक्षाएं और मिड-डे मील की व्यवस्था भी जारी रहेगी। 

यह भी पढ़ें- बिहार TRE 3.0 शिक्षक और हेड मास्टर भर्ती की काउंसलिंग की डेट्स बदली, यहां देखें नई तारीख

शिक्षकों को सौंपी गई विशेष जिम्मेदारियां 

  • शिक्षकों को उन छात्रों को फोकस करना होगा जो अन्य के मुकाबले कमजोर और पीछे हैं 
  • पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों के जरिए छात्रों की कमियों को दूर करने का प्रयास करें

यह भी पढ़ें- जानिए कब जारी होंगे RRB Technician भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड? इस तरह करें डाउनलोड

स्कूलों की होगी निगरानी 

शिक्षा विभाग की ओर से स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा जो विशेषतौर पर स्कूलों की निगरानी करेगा। यह टीम इस बात की जांच करेगा कि स्कूलों में शिक्षा विभाग के नए नियमों का पालन हो रहा या नहीं, छात्र स्कूल आ रहे हैं या नहीं, शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक रूप से कर रहे हैं या नहीं।