
Uttarakhand AAP Manifesto: आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना वचन पत्र, कहीं ये बड़ी बातें
Uttrakhand AAP Manifesto: उत्तराखंड में बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने इसे वचन पत्र का नाम दिया है। पार्टी अध्यक्ष केजरीवाल ने इस वचन पत्र में 10 गारंटी और 19 वचन शामिल किए हैं। घोषणा पत्र को आप के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में और आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री से घोषणा पत्र जारी किया।घोषणा पत्र में आप ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी और 6 नए जिले बनाने का दावा किया गया है। घोषणा पत्र में उत्तराखंड की पहाड़ी कृषि नीति लाने और उत्तराखंड में यूथ असेंबली का गठन करने का दावा किया गया है।
उत्तराखंड में 3 दिन बाद मतदान शुरू होने हैं उस से ठीक 3 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जाहिर है कि पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही उत्तराखंड में बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं जैसे, प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 24 घंटे फ्री बिजली, एक लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी, रोजगार न मिलने तक पांच हजार रुपए भत्ता, महिलाओं को एक हजार रुपए की सम्मान राशि, पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी में आरक्षण, मुफ्त तीर्थ यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक खोलने की गारंटी दे चुके हैं। घोषणा पत्र में इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे व गंगोत्री से प्रत्याशी अजय कोठियाल ने घोषणा पत्र के साथ एक शपथ पत्र भी जारी किया। जिसमें घोषणा पत्र में लिखे सभी वायदों पर काम किए जाने की बात लिखी गई है।
यह भी पढ़ें-Uttrakhand Assembly Elections 2022: VIP सीट श्रीनगर में बोले PM मोदी, बिपिन रावत को गुंडा कहने वाले आज उनके नाम पर वोट मांग रहे
-शिक्षा का बजट राज्य के कुल बजट का 25% किया जाएगा।
-पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे।
-ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी।
-उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा।
-गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक।
-उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून।
-पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन।
-आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सरकारी सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी।
-महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा।
-सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा।
-गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा।
-राशन की डोर स्टेप डिलीवरी हीगी।
-उत्तराखंड में स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी का निर्माण होगा।
-गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादमी का निर्माण किया जाएगा।
-उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा।
-पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
-तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।
-मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए मालिकाना हक दिया जाएगा।
-छह नए जिलों काशीपुर, रूड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री का गठन।
Updated on:
11 Feb 2022 07:40 pm
Published on:
11 Feb 2022 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
