11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा से अखिलेश यादव ने पूछा सवाल, कहां है डिफेंस कॉरिडोर?

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 यूपी में रक्षा गलियारे को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहाकि, सरकार का ऐलान था कि एक रक्षा गलियारा बनेगा जो बुंदेलखंड का चेहरा और भाग्य बदल देगा। यहां मिसाइलें बनाई जाएंगी। क्या किसी ने उस रक्षा गलियारे को कहीं बनते देखा है?

2 min read
Google source verification
भाजपा से अखिलेश यादव ने पूछा सवाल, कहां है डिफेंस कॉरिडोर?

भाजपा से अखिलेश यादव ने पूछा सवाल, कहां है डिफेंस कॉरिडोर?

यूपी में रक्षा गलियारे को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहाकि, सरकार का ऐलान था कि एक रक्षा गलियारा बनेगा जो बुंदेलखंड का चेहरा और भाग्य बदल देगा। यहां मिसाइलें बनाई जाएंगी। क्या किसी ने उस रक्षा गलियारे को कहीं बनते देखा है? अखिलेश यादव ने अपने प्रत्येक भाषण में जनता को याद दिलाया कि, कैसे सत्तारूढ़ भाजपा ने बुंदेलखंड के लोगों से क्षेत्र के विकास के बारे में झूठ बोला था।

5 लाख करोड़ रुपए कहां हैं?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कहा कि, रक्षा गलियारा आकार ले रहा है। उन्होंने लखनऊ में एक शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था और दावा किया गया था कि विभिन्न कंपनियों द्वारा 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित किया जाएगा। जिससे बेरोजगारों और गरीबों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वह 5 लाख करोड़ रुपए कहां हैं?

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रियंका मौर्य के बाद एक और पोस्टर गर्ल भाजपा में शामिल

11 लाख रिक्तियां मौजूद

झांसी और आसपास के इलाकों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादे का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने पूछा कि जो घोषणा की गई थी उसका क्या हुआ? सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के अनुमान के अनुसार, राज्य में सरकारी क्षेत्र में लगभग 11 लाख रिक्तियां मौजूद हैं, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा ने इन रिक्तियों को नहीं भरा। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि एक बार सपा गठबंधन सरकार बनने के बाद, हम इन सरकारी पदों को समयबद्ध तरीके से भरेंगे।

यह भी पढ़ें :'सहारनपुर में साइकिल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

सच्चाई जानते हैं लोग

अखिलेश ने दिल्ली और मुंबई में लगे होर्डिंग्स को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, यूपी सरकार ने लाखों बेरोजगारों को नौकरी दी है। इस तरह के होर्डिंग्स केवल दिल्ली और मुंबई में देखे जा सकते हैं। सरकार झांसी में ऐसे होर्डिंग्स नहीं लगाती है क्योंकि लोग सच्चाई जानते हैं।