21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022: वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पहला परिणाम घोषित, BJP के अवधेश जीते

Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022: वाराणसी से पहला परिणाम घोषित हो गया है। ये परिणाम आया है पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से जहां से बीजेपी के डॉ अवधेश सिंह लगातार दूसरी बार विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएसपी के बाबूलाल को पराजित किया है। कांग्रेस के अजय राय को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है।  

2 min read
Google source verification
पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ अवधेश सिंह

पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ अवधेश सिंह

वाराणसी. Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022: वाराणसी से पहला परिणाम घोषित हो गया है। ये परिणम आया है पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से, जहां से BJP के डॉ अवधेश सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा का बाबूलाल को पराजित किया। कांग्रेस के अजय राय को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। यानी पिंडरा सीट का चुनाव परिणाम एक लिहाज से 2017 की पुनरावृत्ति ही रही।

बीजेपी प्रत्याशी डॉ अवधेश सिंह को 67,477 मत प्राप्त हुए जबकि बाबूलाल को 40,561 मत। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 38,245 मतों से संतोष करना पड़ा है। इस तरह से डॉ अवधेश ने लगातार दूसरी बार पिंडरा से जीत हासिल की है। वो 2017 में भी जीते थे।

ये भी पढें- UP Assembly Elections Result 2022: बेहतर ट्रेंड सेटर साबित हुए PM मोदी

बता दें कि 2017 में पिंडरा में कुल 44.34 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में भारतीय जनता पार्टी के डॉ अवधेश सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के बाबूलाल को 36849 वोटों के मार्जिन से हराया था।

ये भी पढें- UP Assembly Elections Result 2022: वाराणसी में बीजेपी के लिए कैंट और दक्षिणी सीट पर कब्जा कायम रखने की बड़ी चुनौती

पिंडरा विधानसभा क्षेत्र वो सीट है जहां से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। इसमें तीन बार बीजेपी से तथा एक-एक बार क्रमशः निर्दल व कांग्रेस के टिकट पर। लेकिन पिछले दो बार से उनका करिश्मा इस विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं कर रहा। ये लगातार दूसरा मौका है जब अजय राय को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है।

ये भी पढें- UP Assembly Elections Result 2022: पूर्वांचल के दिग्गजों, योगी, ओपी राजभर,धनंजय, दयाशंकर और अब्बास पर निगाहें, कौन बनेगा सिकंदर