
Bastar Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में छत्तीसगढ़ के एक मात्र बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय अलग-अलग था। इस दौरान लोगों ने भारी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटरों के चेहरों में न ही नक्सलियों का खौफ था और न ही किसी अनहोनी की आशंका थी। बल्कि उनके चेहरों पर तो नई सरकार के आने की अलग खुशी झलक रही थी।
बात करें सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र और नक्सली कमांडर हिड़मा के पैतृक गांव पूवर्ती की तो वहां के लोगों में भारी दहशत देखने को मिला। मतदान के दिन पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां एक भी वोट नहीं पड़ा।
इतना ही नहीं लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर गांव से बाहर चले गए थे। पोलिंग अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दिन पूवर्ती इलाके से एक भी वोटर मतदान के लिए नहीं पहुंचा था। हाल ही में सुरक्षा बलों ने यहां कैंप खोला है इसलिए यह बूथ काफी अहम माना जाता है।
आए दिन नक्सली बड़ी- बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में वो चुनाव के दिन कैसे पीछे हटते इस दिन भी उन्होंने अपने कारनामे को अंजाम तक पहुंचाया। बौखलाए नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाया था। जिसमें चुनाव बहिष्कार की बातें लिखी हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियों की इस हरकत से लोग डरे व मतदान करने से पीछे हटे और गांव से बाहर चले गए।
बस्तर - 83.05 प्रतिशत
बीजापुर - 42.50 प्रतिशत
चित्रकोट - 75.21 प्रतिशत
दंतेवाड़ा - 67.06 प्रतिशत
जगदलपुर - 74.20 प्रतिशत
कोंडागांव - 75.66 प्रतिशत
कोंटा - 54.31 प्रतिशत
नारायणपुर - 66.05 प्रतिशत
Updated on:
21 Apr 2024 09:21 am
Published on:
20 Apr 2024 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
