29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: करोड़ों के लेन-देन का तीसरा वीडियो, अब जांच एजेंसियों पर टिकी सबकी निगाह

mp election 2023- केंद्रीय मंत्री के बेटे के वीडियो से उपजे विवाद में भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप, तोमर बोले, चुनाव से पहले विरोधियों का षड्यंत्र

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Nov 15, 2023

narendra-singh-tomar.png

भाजपा के कद्दावर नेता और मुरैना जिले की दिमनी सीट से प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे से जुड़ा तीसरा वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। करोड़ों के लेनदेन के इस वीडियो पर कांग्रेस-भाजपा आमने सामने हो गई। मामला की गंभीरता को देखते हुए नरेंद्र तोमर भी सामने आ गए। उन्होंने इसे विपक्ष का सुनियोजित षड्यंत्र बताया। खास बात यह है कि वीडियो में दिख रहे कनाडा निवासी जगमनदीप सिंह, कांग्रेस, भाजपा के साथ ही तोमर ने भी जांच एजेंसियों से हस्तक्षेप की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः
MP Election 2023: क्या दिमनी के लोग एक मुख्यमंत्री को वोट करेंगे...?
mp election 2023 क्या दिमनी में मुकाबला त्रिकोणीय है, तोमर बोले- मैं जाति के हिसाब से वोट नहीं मांगता

मुरैना एसपी बोले- चुनाव के बाद बढ़ेगी जांच :

मुरैना एसपी शैलेंद्र चौहान ने कहा, केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज है। चुनाव कार्य चल रहा है। इस मामले में चुनाव के बाद जांच आगे बढ़ेगी।

कांग्रेस नेता की पत्नी ने किया वायरल :

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है। आंच पंजाब के एक चर्चित नेता पर आ सकती है। बताया जा रहा है, इस नेता की पत्नी ने ये वीडियो वायरल किया है।

जगमनदीप: एजेंसियों को दे सकता हूं प्रमाण

कथित तौर पर कनाडा एबस्फॉर्ड निवासी जगमनदीप सिंह का वायरल वीडियो 6.17 मिनट का है। जगमनदीप कह रहे हैं, ‘अब तक वायरल हुए दो वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के हैं। उसमें दूसरी आवाज मेरी है। यह 500 करोड़ नहीं, बल्कि 10 हजार करोड़ का मामला है। जांच एजेंसी कहे तो प्रमाण दे दूंगा।‘

कांग्रेस: यह सीबीआइ, ईडी और नारकोटिक्स से जुड़ा केस

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस में वीडियो मीडिया को दिखाया। सुप्रिया ने आरोप लगाया कि तोमर परिवार ने कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी जमीन खरीदी है। गांजे की खेती में तोमर परिवार लिप्त है। यह सीबीआइ, ईडी और नारकोटिक्स का मामला है। गांजे की खेती में तोमर परिवार पैसा लगाना चाह रहा है। गुरुद्वारे जैसे पवित्र स्थल का दुरुपयोग किया है। तोमर का इस्तीफा कराया जाना चाहिए।

भाजपा : वीडियो ऑक्सीजन कन्संट्रेटर से जुड़ा, खुलेंगी परतें

प्रदेश भाजपा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, यह शख्स अपने मोबाइल में जो दिखा रहा है वह उसी में फंस गया, वह जब पुलिस की जांच से गुजरेगा तो उसका क्या होगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा, जो स्क्रीनशॉट दिखाया, वह किसी ऑक्सीजन कन्संट्रेटर कंपनी का है। फॉरेंसिक जांच जब होगी तो प्याज के छिलकों की तरह कांग्रेसी षड्यंत्र की परतें खुलेंगी।

नरेंद्र सिंह: विपक्ष कर रहा जनता को भ्रमित

केंद्रीय मंत्री तोमर ने एक्स पर लिखा, ‘सोशल मीडिया पर मेरे बेटे से संबंधित एक कूट रचित वीडियो वायरल है। यह सुनियोजित षड्यंत्र है। चुनाव के समय विपक्ष ने जनता को भ्रमित करने के लिए चलाया है। मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप ने पुलिस जांच को आवेदन किया। मैं पुन: एजेंसियों से सीएफएसएल जांच की मांग करता हूं।’