23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के 12 राजपूत, 9 पिछड़ा वर्ग, 5 ब्राह्मण तो 3 वैश्य उम्मीदवारों ने हासिल की जीत

एमएलसी चुनाव में बीजेपी के जो उम्मीदवार जीते उन्हें देखकर लगता है कि जो समीकरण बताए गए थे वो सही थे। माना जा रहा है कि 2024 के आम चुनावों को देखकर ही जातीय समीकरण गढ़ा गया था। बता दें कि भाजपा के जीते हुए उम्मीदवारों में 12 राजपूत, 5 ब्राह्मण, 9 पिछड़ा वर्ग से और 3 वैश्य उम्मीदवार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP 12 Rajput, 9 backward class, 5 Brahmin candidates won MLC Election

BJP 12 Rajput, 9 backward class, 5 Brahmin candidates won MLC Election

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया है। 40 सालों बाद भाजपा को दोनों सदनों में बहुमत मिला है। एमएलसी की 36 सीटों में से 27 पर भाजपा जीती है। इसी के साथ उस पर जातिवादी होने के आरोप लग रहे हैं। 12 राजपूत, 5 ब्राह्मण, 9 पिछड़ा वर्ग और 3 वैश्य उम्मीदवार एमएलसी बने हैं। सपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा अगड़ी जातियों की राजनीति कर रही है। मुख्यमंत्री की बिरादरी के 12 ठाकुर एमएलसी बने हैं।

50 फीसद सीटों पर ठाकुर जीते

विधान परिषद के चुनाव में ठाकुर बिरादरी का दबदबा दिखा। 36 में से 18 सीटों पर राजपूत प्रत्याशी जीते हैं। इनमें 15 बीजेपी के हैं। जबकि तीन निर्दलीय हैं। बीजेपी ने 16 ठाकुर उम्मीदवार उतारे थे इसमें से एक प्रत्याशी हार गया। वहीं, सपा ने 21 यादव उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन एक भी नहीं जीता।

यह भी पढ़ें: UP MLC Election Result 2022- राजा भैया का जलवा बरकरार, जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह 5वीं बार बने एमएलसी

सपा ने दलितों को दरकिनार करने का आरोप लगाया

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को भाजपा ने दरकिनार किया। जीतने वाले 36 उम्मीदवारों में से 18 ठाकुर हैं। सपा ने ट्वीट किया, दूसरों को जातिवादी बताने वाली भाजपा की ये है सच्चाई। हालांकि, सपा ने 35 में 21 पर यादव बिरादरी के उम्मीदवार उतारे थे।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों और जन सुविधा केंद्रों पर मिलेंगे 100 रुपए तक के स्टांप

उप्र विधान परिषद दलीय स्थिति

कुल सीटें-100
-भाजपा-68
-सपा-17
-बसपा-04
-निर्दलीय-02
-शिक्षक दल-02
कांग्रेस-01
अपना दल (सोनेलाल)-01
निर्दलीय समूह-01
निषाद पार्टी-01
जनसत्ता दल-01
रिक्त-02