
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 /strong> में तूफानी चुनावी दौरों के लिए पार्टियों ने हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा उडऩखटोले भाजपा ने बुक किए हैं। केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पार्टी के दिग्गज नेताओं के दौरे के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिए जाएंगे।
एक ही दिन में कई-कई सभाओं के लिए मुख्यमंत्री के लिए भी अलग से हेलीकॉप्टर बुक करने की तैयारी है। इसमें कांग्रेस भी पीछे नहीं है। पार्टी के शीर्ष नेताओं और पूर्व सीएम कमलनाथ के लिए भी अलग से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था होगी। किराए पर हेलीकॉप्टर और चॉपर्स उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने अभी किसी भी पार्टी के साथ हुए करार को उजागर नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है नेताओं के हवाई दौरों पर 100 करोड़ से अधिक खर्च होंगे।
क्यों चाहिए हेलीकॉप्टर
लगभग सभी राजनीतिक दल अपने बड़े और स्टार प्रचारक नेताओं के ज्यादा से ज्यादा वोटरों तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर रहे हैं। इससे वे एक दिन में 8 से 10 सभाएं कर सकेंगे।
ये विमान पसंदीदा
चार्टर्ड एयरक्राफ्ट, जेट, टर्बोक्रॉप, 6 दो इंजन वाले एडब्ल्यू 139, एडब्ल्यू 109, एमडी 900 हेलीकॉप्टर, अगस्ता हेलीकॉप्टर 6 सीटर सी-90, साइटेशन-2-5 सीटर और बी-2 100-7 सीटर, सेस जेट-9 सीटर।
दो इंजन वाले चॉपर की मांग ज्यादा
सुरक्षा के नजरिए से दो इंजन वाले चॉपरों की मांग इस बार ज्यादा है। यह एक इंजन वाले से ज्यादा सुरक्षित है। सिंगल इंजन के हेलीकाप्टरों का किराया अपेक्षाकृत कम है। यह लंबी दूरी के लिए बेहतर नहीं माना जाता।
यह खर्च अलग
फ्लाइट की हैंडलिंग पर कम से कम 30 हजार का खर्च आता है। इसमें जीए टर्मिनल वन टाइम चार्ज, लाउंज उपयोग टैक्स और प्रति पैसेंजर किराया समेत अन्य खर्च शामिल हैं। रात में हेलीपैड पर पार्किंग होने पर औसतन 10 हजार प्रति हेलीकॉप्टर की दर से शुल्क लिए जाते हैं।
विधानसभा चुनाव हेलीकॉप्टरों की बंपर बुकिंग
यह भी देखें
Updated on:
12 Oct 2023 09:50 am
Published on:
12 Oct 2023 09:47 am

बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
