31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : हेमा, जया, स्मृति और राजबब्बर रिझाएंगें मतदाताओं को, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हैं शामिल

UP Assembly Elections 2022 : राजनीति के माध्यम से सरकारी सम्मान हासिल करने के लिए फिल्मी सितारे सियासत के मैदान में उतरते हैं। इन्हीं फिल्मी सितारों के जरिए सियासी दल रैलियों में भीड़ जुटाते हैं और इनके जरिये ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचने का काम करते हैं। भारत में अभिनेता से राजनेता बने चेहरों की लंबी सूची है। इनमें बॉलीवुड के साथ ही दक्षिण भारतीय सिनेमा के भी कई बड़े सितारे शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Jan 25, 2022

filmi_sitare.jpg

UP Assembly Elections 2022 : ...वह 1984 का लोकसभा चुनाव था। तब के इलाहाबाद में अमिताभ बच्चन चुनाव मैदान में थे। मेगास्टार के प्रति दीवानगी का आलम यह था कि लड़कियों ने सिविल लाइन से लेकर मेडिकल कालेज चौराहे तक दुपट्टों को जोड़कर दीवार खड़ी थी। चुनाव में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के प्रति ऐसी दीवानगी यूपी में कहीं और देखने को नहीं मिली । ...और अब। विधानसभा चुनाव में इस बार फिल्मी स्टार गायब हैं। चुनाव सियासी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में उन्हीं सितारों का नाम है जो वास्तविक रूप से अपनी-अपनी पार्टियों से जुड़े हैं। पहली बार होगा जब फिल्मी सितारे और गायक सियासी दलों के स्टार प्रचारक गांव-शहर में चुनावी रैलियों में नहीं जाएंगे या फिर रोड शो नहीं करेंगे।

कांग्रेस ने जारी की 30 की लिस्ट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें फिल्म अभिनेता राज बब्बर शामिल हैं। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने वाली सिने अभिनेत्री नगमा का नाम गायब है। इसी तरह शत्रुघ्न सिन्हा, उर्मिला मातोंडकर, गोविंदा जैसे कांग्रेसी अभिनेता और अभिनेत्री भी सूची में नहीं हैं।

भाजपा की लिस्ट में हेमा और स्मृति

यूपी में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी और छोटे पर्दे की चर्चित बहू रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम शामिल है। जबकि भाजपा के पास सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र, अभिनेत्री रवीना टंडन, रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया आदि हैं इन्हें यूपी नहीं बुलाया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगेंगी जया बच्चन

सपा की 30 स्टार प्रचारकों की सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन का ही नाम शामिल है। जबकि, इससे पहले सिने स्टार संजय दत्त, जयाप्रदा आदि अभिनेता और अभिनेत्री समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट मांगते देखे जा चुके हैं। लेकिन, इस बार शायद ही इन सितारों के रैलियों या रोड शो में दर्शन हों।

ये भी पढ़े: सपा का ब्राहमण कार्ड, बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की मां को दिया गोविंदनगर सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव

बहुजन समाज पार्टी के पास फिल्मी स्टार नहीं

बसपा के 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में एक भी फिल्मी अभिनेता या अभिनेत्री का नाम शामिल नहीं है। बसपा ने मायावती के अलावा उनके छोटे भाई आनंद कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा जैसे नामों पर ही भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी भी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। आप की सूची में मशहूर कॉमेडियन भगवंत मान का भी नाम शामिल है।

दो दशक पहले फिल्मी सितारों का था बोलबाला

फिल्मी अभिनेता-अभिनेत्री, बॉलीवुड के गायक-गायिका, क्रिकेट खिलाड़ी अक्सर बड़े रोड शो और भीड़ भरी रैलियां करके प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में रंग भरा करते थे। कभी अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, गोविंदा, जयाप्रदा, संजय दत्त, नगमा जैसे नाम मतदाताओं को रिझाने का काम करते थे।